कानपुर: शहर के रावतपुर थाना क्षेत्र (Rawatpur police station area) के अंतर्गत केशवपुरम मोहल्ले में रहने वाले एक व्यापारी के घर को चोरों ने अपना निशाना बनाया था. पुलिस ने इस मामले में सीसीटीवी फुटेज की मदद से 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने वारदात को कोडवर्ड के जरिए अंजाम दिए थे. इस दौरान आरोपियों ने मोबाइल फोन का भी इस्तेमाल नहीं किया था.
पुलिस ने व्यापारी के यहां हुई चोरी की घटना का बुधवार को खुलासा कर दिया है. लेकिन मुख्य आरोपी और लुटेरों का सरगना सागर पुलिस के हाथ नहीं लगा है. पुलिस की पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने बताया कि उन्होंने इस पूरी घटना को अंजाम क्राइम सीरियल देख कर दिया था. पुलिस मुताबिक सागर की बुआ व्यापारी कमलेश शर्मा की पड़ोसी है. इसलिए सागर को पूरे मोहल्ले के बारे में अच्छी खासी जानकारी थी. उसने अपने 5 साथियों के साथ इस घटना को अंजाम दिया था. सागर को मोहल्ले के लोग अच्छी तरीके से पहचानते थे. इसलिए वारदात के वक्त वह गाड़ी में ही बैठा था. जबकि उसके 5 अन्य साथियों द्वारा इस वारदात को अंजाम दिया गया था. पुलिस ने 6 अभियुक्तों में से 3 को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, घटना में शामिल 3 अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है.