उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ग्रीनपार्क में फ्री में मैच देखेंगे छात्र, टीमों ने नेट पर बहाया पसीना

By

Published : Sep 8, 2022, 10:30 PM IST

Etv Bharat
स्टेडियम में खेलते खिलाड़ी ()

कानपुर में सड़क दुर्घटना के प्रति छात्रों को जागरूक (road accidents aware kanpur) करने के लिए फ्री में मैच दिखाया जाएगा. प्रत्येक छात्र अपने स्कूल और कॉलेज का पहचान पत्र दिखाकर ग्रीन पार्क स्थित मीडिया सेंटर से अपना टिकट ले सकेंगे.वहीं, टीमों ने नेट पर जमकर अभ्यास किया.

कानपुर: सूबे में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में सबसे ज्यादा हादसे कानपुर में होते हैं. साल 2021 में हुई सड़क दुर्घटनाओं को लेकर नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के आंकड़ों के अनुसार, शहर में रोड एक्सीडेंट के 1373 मामले दर्ज किए गए. इसे ध्यान में रखते हुए और सड़क सुरक्षा के प्रति ज्यादा जागरुकता (road accidents aware kanpur) पैदा करने के लिए, रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (आरएसडब्लूएस) के आगामी सीजन 2 के आयोजकों ने टूर्नामेंट के शुरुआती चरण के लिए छात्र समुदाय के लिए फ्री में ग्रीन पार्क स्टेडियम के गेट खोलने का फैसला किया है. मैच देखने के लिए बस उन्हें अपने स्कूल या कॉलेज के पहचान पत्र को दिखाना होगा और उन्हें टिकट मिल जाएगी.

आरएसडब्लूएस के कॉरपोरेट मामलों के प्रमुख अनस बकाई ने इस पहल को लेकर कहा कि रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (Road Safety World Series) के आयोजकों के रूप में हमारे प्रयासों के मूल में देश में मौतों और दुर्घटनाओं की संख्या को अधिकाधिक कम करना है. एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में, इस जागरूकता को सबसे पसंदीदा खेल के माध्यम से बढ़ाने और अगली पीढ़ी का ध्यान आकर्षित करने का हमारा निरंतर प्रयास है. जब खेल के दिग्गज एकसमान कारण के लिए एक साथ आते हैं, तो हमने अपने बच्चों की खातिर यह पहल करने का सामूहिक निर्णय लिया, जो इस संदेश को अपने पड़ोस और समुदायों में फैला सकते हैं और इस देश के जिम्मेदार नागरिक बन सकते हैं.

स्टेडियम में खेलते खिलाड़ी

इंडियन लीजेंड्स के खिलाड़ियों ने जमकर बहाया पसीना: मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नेतृत्व में इंडियन लीजेंड्स ने कानपुर, रायपुर, इंदौर और देहरादून में 10 सितम्बर से 1 अक्टूबर 2022 तक खेले जाने वाले रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (आरएसडब्ल्यूएस) सीजन 2 की तैयारी के लिए कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में कृत्रिम रोशनी के बीच डेढ़ घंटे तक जोरदार अभ्यास किया. कानपुर में 10 से 15 सितम्बर, 2022 तक पहले चरण की मेजबानी करेगा, और फिर टूर्नामेंट के दो सेमीफाइनल और फाइनल सहित शेष मैच क्रमशः इंदौर, देहरादून और रायपुर में खेले जाएंगे.

यह भी पढ़ें:कानपुर में 33 हजार यात्री बढ़े, मंडलायुक्त ने शासन से मांगीं 250 बसें

सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, सुरेश रैना, मुनाफ पटेल, विनय कुमार, स्टुअर्ट बिन्नी, नमन ओझा, यूसुफ पठान, राहुल शर्मा, मनप्रीत गोनी, राजेश पोवार और प्रज्ञान ओझा मैदान पर काफी देर तक अभ्यास करते रहे. उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) की आयु वर्ग की टीमों के कई नेट गेंदबाजों को भी दिग्गजों को अभ्यास करवाने का मौका मिला. स्थानीय खिलाड़ी सुरेश रैना, मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और छक्का मारने के लिए मशहूर युवराज सिंह ने मुनाफ, गोनी, राजेश, प्रज्ञान, विनय कुमार और बिन्नी की गेंदों पर जमकर प्रैक्टिस की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details