कानपुर:महानगर से सोमवार से इंडिगो और स्पाइसजेट की फ्लाइटें कई शहरों के लिए शुरू होने जा रही हैं. इसमें हैदराबाद, बेंगलुरू और मुंबई के लिए फ्लाइटें चलेंगी. कानपुर में सबसे पहली फ्लाइट बेंगलुरू की आएगी. इसके बाद हैदराबाद और मुंबई की फ्लाइट कानपुर उतरेगी.
सबसे पहले बेंगलुरू की 180 सीट की फ्लाइट दोपहर 1:15 बजे कानपुर के चकेरी एयरपोर्ट लैंड करेगी. वहीं, 1:45 बजे फिर से यह फ्लाइट बेंगलुरू के लिए रवाना हो जाएगी. बेंगलुरू से कानपुर का किराया आज 5240 रुपये होगा. वहीं, दूसरी फ्लाइट हैदराबाद से 180 सीटर की आज दोपहर 2 बजे कानपुर के चकेरी एयरपोर्ट पर लैंड करेगी. यहां से दोपहर 2:30 बजे हैदराबाद के लिए फिर से रवाना हो जाएगी. आज का हैदराबाद से कानपुर आने का किराया 3613 रुपये होगा.