उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

बाप रे, पुलिस सहायता केंद्र में भी चोरी, पंखा और बल्ब उड़ा ले गए चोर

By

Published : Sep 27, 2022, 7:58 PM IST

Etv Bharat

कानपुर के साढ़ थाना क्षेत्र के पुलिस सहायता केंद्र (Police Help Center Kanpur) को चोरों ने अपना निशाना बनाया. रविवार देर रात सहायता केंद्र में लगा छत का पंखा और बल्ब चोरी (Fan and bulb stolen) हो गया.

कानपुर: साढ़ थाना क्षेत्र के पड़री लालपुर गांव में रविवार देर रात को चोरों ने पुलिस सहायता केंद्र (Police Help Center Kanpur) को अपना निशाना बनाया. चोरों ने पुलिस की नाक तले सहायता केंद्र में लगे पंखे और बल्ब (Fan and bulb stolen) को चुरा ले गए. इस मामले में पुलिस ने कुछ ग्रामीणों से पूछताछ भी की. लेकिन, पुलिस के हाथ कुछ भी नहीं लगा.

साढ़ थाना क्षेत्र के पड़री लालपुर पुलिस सहायता केंद्र (Padri Lalpur Police Help Center) में 7 लोगों का स्टाफ तैनात है. सहायता केंद्र में 2 दारोगा, 3 सिपाही, 2 होमगार्ड की तैनाती है. इसके बावजूद पुलिस सहायता केंद्र में ताला लगा रहता है. जानकारी करने पर पता चला कि सहायता केंद्र के प्रभारी संजीव कुमार सहायता केंद्र की चाभी अपने साथ लेकर चले गए, जिसके बाद से सहायता केंद्र में ताला लगा हुआ है.

इस संबंध में पड़री लालपुर सहायता केंद्र के इंचार्ज संजीव कुमार ने बताया कि 19 सितंबर को वह आगरा ड्यूटी पर गए थे, जिसके बाद से वह छुट्टी पर चले गए. उनका कहना है कि उन्होंने कोई भी पंखा बनने के लिए नहीं दिया है. वहीं, साढ़ थानाध्यक्ष आनंद कुमार पाण्डेय ने बताया कि पंखा बनने गया है. सहायता केंद्र के एसआई अमर सिंह ने बताया कि कुछ लोगों से पूछताछ की है. अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है. जबकि घाटमपुर सीओ तेज बहादुर सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी नहीं है. जानकारी पर मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें:औरैया में टीचर की पिटाई से दलित छात्र की मौत, कानपुर IG और मंडलायुक्त परिजनों से मिले

ABOUT THE AUTHOR

...view details