उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

कानपुर में बढ़ा साइबर अपराध, 500 से अधिक ATM हैकर सक्रिय

By

Published : Nov 1, 2022, 7:26 PM IST

कानपुर शहर में दूसरे राज्यों के 500 से अधिक एटीएम (ATM) हैकर सक्रिय हुए हैं. संयुक्त पुलिस आयुक्त ने कहा कि पुलिस इनके नेटवर्क का जल्द पर्दाफाश करेगी.

500 से अधिक ATM हैकर सक्रिय
500 से अधिक ATM हैकर सक्रिय

कानपुर: शहर में लगातार बढ़ते साइबर ठगी के मामलों ने पुलिस कमिश्नरेट (Police Commissionerate Kanpur) के अफसरों को परेशान कर दिया है. वहीं, कुछ दिनों पहले जब चकेरी पुलिस ने गंगटोक (सिक्किम) पुलिस की मदद से एटीएम हैकरों के गिरोह का पर्दाफाश किया था. पूरे शहर में दूसरे राज्यों के 500 से अधिक एटीएम हैकर सक्रिय हैं. हालांकि, अब पुलिस कमिश्नरेट के अफसरों ने इनका नेटवर्क ध्वस्त करने की तैयारी कर ली है.

शहर के एक आला पुलिस अधिकारी ने बताया कि एटीएम हैकर शहर में करोड़ों रुपये की ठगी कर चुके हैं. उसमें हैकर कभी लोगों से पासवर्ड पुराना होने की बात कहकर उन्हें बहला-फुसला लेते थे. तो कभी एटीएम एक्सपायर होने की बात कहकर ठगी करते हैं. साइबर सेल में जो भी मामले दर्ज हुए हैं. उनमें अधिकतर में इसी तरह की जानकारी सामने आई है.

कानपुर में बढ़ते साइबर अपराध के बारे में संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने कही ये बातें..
बता दें कि शहर में करीब एक माह पहले चकेरी पुलिस ने एटीएम हैकरों के गिरोह का पर्दाफाश किया था. जिसमें 11 आरोपित चकेरी क्षेत्र के ही थे. उनमें से मेहुल द्विवेदी, यशवर्धन व राजवर्धन समेत अन्य की कुंडली खंगाली गई. इसके बाद पुलिस के होश उड़ गए. इन अभियुक्तों का जाल पश्चिम बंगाल से लेकर झारखंड तक फैला था. इन राज्यों के अलावा इनके कनेक्शन उत्तराखंड, पंजाब, दिल्ली समेत कई अन्य राज्यों में भी पाया गया. यहां की पुलिस टीमें इन अभियुक्तों को गिरफ्तार करने शहर भी आ चुकी हैं.संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी (Joint Commissioner of Police Anand Prakash Tiwari) ने बताया कि साइबर ठगी के जो मामले सामने आ रहे हैं. उनमें सबसे जरूरी है कि लोग सतर्क रहें. ज्यादातर ठगी वीडियो व वाट्सएप काल के माध्यम से हो रही है. लोग इन काल्स को रिसीव न करें. हालांकि, पुलिस कमिश्नरेट जल्द ही इन एटीएम हैकरों के नेटवर्क को ध्वस्त कर इन्हें जेल भेजेगी.

यह भी पढ़ें- उन्नाव में पति के साथ 6 माह भी नहीं रही पत्नी, प्रेमी के साथ फरार

ABOUT THE AUTHOR

...view details