उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

"नायक नहीं खलनायक हूं मैं..." गाने पर हिस्ट्रीशीटर शाहिद का माला पहनाकर किया गया सम्मान

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 5, 2024, 5:44 PM IST

कानपुर में एक हिस्ट्रीशीटर शाहिद (Kanpur history sheeter Shahid) का फूल-मालाओं के साथ सम्मान किया गया. मामले को गंभीरता से लेते हुए ज्वाइंट कमिश्नर ने कहा कि गुंडा एक्ट और गैंगेस्टर का स्वागत नहीं करना चाहिए.

ि
ि

कानपुर ज्वाइंट कमिश्नर ने बताया.

कानपुर: शहर के चमनगंज थाना क्षेत्र में एक हिस्ट्रीशीटर को फूल-माला पहनाकर सम्मान करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो प्रेस क्लब द्वारा आयोजित एक सम्मान समारोह का बताया जा रहा है. इस मामले में कानपुर ज्वाइंट कमिश्नर ने कहा कि लोगों को किसी भी अपराधी का इस तरह से सम्मान करने से बचना चाहिए.

चमनगंज का है हिस्ट्रीशीटर
पुलिस के अनुसार, वायरल विडियो चमनगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत इलेक्ट्रॉनिक प्रेस क्लब के द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम का है. इस कार्यक्रम में हिस्ट्रीशीटर शाहिद उर्फ पिच्चा भी शामिल हुआ था. शाहिद चमनगंज थाने का हिस्ट्रीशीटर है और उसके खिलाफ 21 सितंबर 2023 को 110 (जी) सीआरपीसी की कार्रवाई भी की गई थी. इसके साथ ही 24 दिसंबर 2023 को शाहिद के खिलाफ धारा 3/4 गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई थी. पुलिस द्वारा लगातार उसकी निगरानी भी की जा रही है.

माला पहनाकर हिस्ट्रीशीटर का सम्मान
वायरल वीडियो में हिस्ट्रीशीटर का फूल और मालाओं से स्वागत करते हुए दिख रहा है. वहीं, मंच पर खलनायक फिल्म का एक गाना "नायक नहीं खलनायक हूं मैं" बज रहा है. इस बीच मंच पर कई लोग हिस्ट्रीशीटर शाहिद साथ खड़े हैं. इसके साथ ही मंच पर एक के बाद एक लोग हिस्ट्रीशीटर को फूलों का माला पहनाकर स्वागत कर रहे हैं.

अपराधी का सार्वजनिक मंच पर नहीं होना चाहिए सम्मान
कानपुर संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था आनंद प्रकाश तिवारी ने किसी भी प्रकार के गुंडा और गैंगेस्टर समाज में सम्मानित नहीं करना चाहिए. शासन की मंशा है कि अपराधी पर कठोर से कठोर कार्रवाई होनी चाहिए. जो अच्छे व्यक्ति हैं, उनके लिए सभी मिलकर काम करें. ऐसे अपराधियों पर जिला बदर और गुंडा एक्ट की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details