उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

आपसी विवाद में दंपति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

By

Published : Nov 4, 2022, 10:33 PM IST

कानपुर में दंपति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि पति-पत्नी का आपस में विवाद चल रहा था.

आपसी विवाद में दंपति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
आपसी विवाद में दंपति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

कानपुर:सचेंडी थाना क्षेत्र के कटरा घनश्याम कस्बा निवासी दंपति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलने पर पुहंची पुलिस ने कागजी कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. अपर पुलिस अधीक्षक विजयेन्द्र द्विवेदी ने बताया कि सचेंडी थाना क्षेत्र में पति-पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है.

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सरवन व उसकी पत्नी संगीता ने आत्महत्या की है. जिसमें पहले पत्नी फिर पति ने दुपट्टा से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इन दोनों का आपसी विवाद चल रहा था. आज भी दोनों की आपस में कुछ कहासुनी हुई थी. जब सरवन खेत में काम करने गया, तो उसकी पत्नी संगीता ने फांसी लगा ली.
सरवन को जब इस बात की जानकारी मिली, तो उसने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद पुलिस टीम ने मौका मुआयना कर साक्ष्य संकलित किए हैं. घटना स्थल पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. घटना की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details