उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

कानपुर में अब भूमिगत मेट्रो का निर्माण शुरू

By

Published : Oct 11, 2021, 4:01 PM IST

कानपुर में मेट्रो का निर्माण अब पूरी तरह से रफ्तार पकड़ चुका है. उत्तर प्रदेश मेट्रो कॉरपोरेशन (upmrc) के एमडी कुमार केशव ने शहर में मेट्रो के पहले भूमिगत निर्माण कार्य का शुभारंभ किया.

कानपुर में अब भूमिगत मेट्रो का निर्माण शुरू.
कानपुर में अब भूमिगत मेट्रो का निर्माण शुरू.

कानपुरः महानगर में मेट्रो का काम तेजी के साथ चल रहा है. उत्तर प्रदेश मेट्रो कॉरपोरेशन के एमडी कुमार केशव ने सोमवार को नवीन मार्केट से भूमिगत मेट्रो के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया. इस मौके पर विधिवत पूजा-पाठ की गई. इस स्टेशन की लंबाई 215 मीटर और चौड़ाई 23 मीटर रहेगी.

आपको बता दें कि कानपुर वासी जल्द ही मेट्रो से सफर करते नजर आएंगे. हाल में ही शहर के दौरे पर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि शहरवासियों को दिसंबर से मेट्रो की सौगात मिल जाएगी. इसी के मद्देनजर शहर में मेट्रो का काम तेजी से चल रहा है. पहले चरण के तहत आईआईटी से मोतीझील तक का सिविल कार्य लगभग पूरा हो चुका है. दूसरे चरण के तहत मोतीझील से घंटाघर का निर्माण कार्य भी चल रहा है. इस चरण में नवीन मार्केट के बाद से घंटाघर तक मेट्रो का निर्माण कार्य अंडरग्राउंड होना है. सोमवार को भूमिगत मेट्रो के निर्माण की शुरुआत हो गई. बताया गया कि दिसंबर अंत में करीब नौ किलोमीटर के पहले रूट पर मेट्रो को चलाया जाना है. इसी के साथ ही दूसरे रूट का निर्माण भी शुरू हो गया है. इसकी तैयारी कई दिनों से हो रही थी.

कानपुर में अब भूमिगत मेट्रो का निर्माण शुरू.

ये भी पढ़ेंः Lakhimpur Violence: मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा की कोर्ट में पेशी, सुनवाई शुरू

उत्तर प्रदेश मेट्रो कॉरपोरेशन के एमडी कुमार केशव ने उम्मीद जताई कि कानपुर में मेट्रो जल्द ही शुरू होगी. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में शहर के कई रूटों से मेट्रो लाइन होकर गुजरेंगी. उन्होंने कहा कि मेट्रो शुरू होने से शहर का तेजी से विकास होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details