उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

कानपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निकाला जुलूस, कई मुद्दों पर उठाए सवाल

By

Published : Dec 3, 2019, 3:55 PM IST

कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कानपुर में सोमवार को प्रदूषण की समस्या को लेकर सरकार के खिलाफ जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया.

etv bharat
कानपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यूपी सरकार के खिलाफ निकाला जुलूस

कानपुरः उत्तर प्रदेश के कानपुर नगर में सोमवार को कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बढ़ते प्रदूषण की समस्या को लेकर यूपी सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों ने महानगर में फैल रही डेंगू की बीमारी का मुद्दा उठाकर यूपी सरकार को घेरने की कोशिश की.

कांग्रेस समर्थकों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के बाद कांग्रेसियों ने मंडलायुक्त को ज्ञापन सौंपा. यूपी सरकार के खिलाफ जूलूस का आयोजन कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की अगुवाई में निकाला गया.

कानपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यूपी सरकार के खिलाफ निकाला जुलूस.

प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यूपी सरकार पर जमकर जुवानी हमला बोला. जुलूस के दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कानपुर को स्मार्ट सिटी घोषित किए जाने पर सवाल उठाए.

जुलूस की अगुवाई कर रहे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कानपुर महानगर में फैल रही डेंगू बीमारी के कारण लोगों का जीवन खतरे में हैं. इस दौरान अजय कुमार लल्लू ने तेलंगाना में हुई दुष्कर्म की वारदात पर राज्यसभा सांसद जया बच्चन द्वारा संसद में उठाये सवालों का समर्थन किया. उन्होंने तेलंगाना में हुई दुष्कर्म के बाद हत्या की वारदात की कड़ी निंदा की.

Intro: कानपुर :- महानगर में तेजी से पहले डेंगू को लेकर कांग्रेस का विशाल प्रदर्शन प्रदेश अध्यक्ष अजय लुके नेतृत्व में निकाला गया विशाल प्रदर्शन जुलूस

कानपुर महानगर में फ़ैल रही डेंगू की वजह से लोगो का जीवन खतरे में आ गया है | कांग्रेस पार्टी ने इसको मुद्दा बनाकर प्रदेश की भाजपा सरकार को घेरने का काम कर रही है | कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के नेतृत्व में तिलक हाल से विशाल जलूस निकालकर प्रदर्शन किया गया | कांग्रेसी कार्यकर्ता प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सड़को पर निकल पड़े | कोंग्रेसियो ने पैदल तिलक हाल से पैदल चलकर कानपुर मंडलायुक्त को ज्ञापन सौंपा | मीडिया से बात करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने तेलंगाना में हुयी घटना पर आक्रोश जताया | उन्होंने राज्यसभा सांसद जया बच्चन द्धारा संसद में उठाये गए सवालो का समर्थन किया |




Body:
राज्यसभा में हैदराबाद काण्ड पर चर्चा करते हुए सपा सांसद जया बच्चन के बयान का यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने समर्थन किया है | जया बच्चन ने ऐसे आरोपियों को जनता को सौपने की मांग की थी जिस पर अजय कुमार ने कहा की मै उनकी बात से पूरी तरह सहमत हु | उसके खिलाफ कार्यवाही करनी चाहिए वो मेरी बेटी है जिस बेटी बहन के साथ ये घटना हुई है इसी तरह पूर्व कोयला | मंत्री श्री प्रकाश जायसवाल ने भी जया बच्चन के बयान पर कहा की इसमें कोई शक नहीं की इसमें तुरंत फ़ासी दी जानी चाहिए |

बाईट - अजय कुमार लल्लू (कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष)





Conclusion:

ABOUT THE AUTHOR

...view details