उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

कानपुर: हैलट अस्पताल में खत्म हुई एंटीबायोटिक दवा

By

Published : Oct 3, 2020, 12:20 PM IST

Updated : Oct 20, 2020, 5:25 PM IST

उत्तर प्रदेश के कानपुर में स्थित हैलट हॉस्पिटल में एंटीबायोटिक दवाएं खत्म हो गई हैं. इसके बाद आनन-फानन में बाहर से 25 लाख रुपये की दवा की खरीद का ऑर्डर दिया गया है.

डॉ. ज्योति सक्सेना
डॉ. ज्योति सक्सेना

कानपुर: जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज से संबद्ध हैलट हॉस्पिटल में एंटीबायोटिक दवाएं खत्म हो गई हैं. इसके बाद मेडिकल कॉलेज के आला अधिकारियों ने इमरजेंसी मीटिंग करके कोविड और नॉन कोविड मरीजों के इलाज में दवा न होने की वजह से आ रही दिक्कतों को दूर करने के लिए 25 लाख रुपये की दवा खरीदने का ऑर्डर दे दिया है. बता दें कि शासन ने मेडिकल कॉलेज को सिर्फ 20 फीसदी ही दवा बाहर से खरीदने की अनुमति दी थी, जिस वजह से यह दिक्कत आ रही है.

हैलट अस्पताल में खत्म हुई दवा.

हॉस्पिटल की अधीक्षिका डॉ. ज्योति सक्सेना ने बताया कि दवा की कमी को लेकर उच्चाधिकारियों को कई बार लिख चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई सही जवाब नहीं आ रहा है. इस वजह से इमरजेंसी मीटिंग में यह बात तय हुई कि 25 लाख रुपये की जरूरी दवा की खरीद की जाएगी.

हॉस्पिटल की अधीक्षिका डॉ. ज्योति सक्सेना ने बताया कि शासन ने पहले कहा था कि 20 की जगह 40 फीसदी दवा मेडिकल कॉलेज बाहर से खरीद सकते हैं, लेकिन अभी तक लिखित में कोई आदेश नहीं आया है. इस वजह से खरीदी नहीं हो पा रही है. वहीं उन्होंने बताया कि इस बात को हर मीटिंग में उठाया जा रहा है, लेकिन अभी तक इस पर शासन स्तर पर कोई आदेश जारी नहीं किया है.

Last Updated : Oct 20, 2020, 5:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details