उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

अखिलेश ने पूछा-सीएम योगी बताएं, अपराध में शामिल भाजपा नेताओं के घर पर क्यों नहीं चला बुलडोजर

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 17, 2023, 7:42 PM IST

कानपुर पहुंचे पूर्व सीएम अखिलेश यादव (Former CM Akhilesh Yadav) ने दवा व्यापारी से मारपीट और किसान आत्महत्या मामले पर भाजपा को घेरा. सवाल उठाए कि अपराध में शामिल भाजपा नेताओं के घर पर बुलडोजर (bulldozer) क्यों नहीं चला. अखिलेश ने यूपी की कई घटनाओं का जिक्र किया और गठबंधन पर भी अपनी बात रखी, क्या कहा आइए जानिए...

Etv Bharat
Etv Bharat

कानपुर में योगी सरकार पर सवाल उठाते सपा मुखिया.

कानपुर :शहर पहुंचे सपा मुखिया अखिलेश यादव ने मंगलवार को भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. कहा कि पुलिस भाजपा नेताओं पर कार्रवाई से बचती है. सवाल उठाया कि अपराध करने वाले भाजपा नेताओं के घर पर बुलडोजर क्यों नहीं चला. उन्होंने कानपुर पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए.

अखिलेश के सवाल :सपा मुखिया ने सवाल उठाया कि वे सीएम योगी आदित्यनाथ और कानपुर के अफसरों से पूछना चाहते हैं कि शहर में अपराध करने वाले भाजपा नेताओं के घरों पर बुलडोजर क्यों नहीं चला. क्या बुलडोजर में पेट्रोल खत्म हो गया था क्या बुलडोजर की चाबी खो गई थी. क्या लखनऊ से आदेश नहीं आया था. यहां की जो घटनाएं हैं, उनकी गूंज पूरे प्रदेश में हुई. पर न तो किसान की आत्महत्या मामले के दोषी भाजपा नेता को गिरफ्तार किया गया और न ही दवा व्यापारी से मारपीट करने वालों को पकड़ा गया. वहीं फरार भाजपा नेता दोनों डिप्टी सीएम के संपर्क में है.

कानपुर में योगी सरकार पर सवाल उठाते सपा मुखिया.

भाजपा के खिलाफ बोलने पर दर्ज हो जाता है मुकदमा :सीएम अखिलेश यादव ने कानपुर के दो चर्चित मामलों को लेकर भाजपा को जमकर घेरा. कहा कि पुलिस और प्रशासनिक अफसर भाजपा नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करने से बचते हैं. जबकि जो भाजपा के खिलाफ आवाज उठाता है, उसके विरुद्ध फौरन मुकदमा दर्ज हो जाता है. पूर्व सीएम शहर के श्याम नगर स्थित मनोज इंटरनेशनल गेस्ट हाउस में आयोजित नेताजी मंडल महोत्सव कार्यक्रम को संबोधित करने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने कानपुर में दवा व्यापारी अमोलदीप सिंह के परिजनों और किसान बाबू सिंह के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी.

गठबंधन पर कोई कुछ कहे, हमें फर्क नहीं पड़ता:जब पूर्व सीएम अखिलेश यादव से कांग्रेस के साथ गठबंधन कर लोकसभा 2024 चुनाव लड़ने की बात पूछी गई तो उन्होंने साफतौर पर कहा कि वह इस मामले पर कुछ नहीं बोलेंगे. यह भी कहा कि कोई कुछ कहे हमें फर्क नहीं पड़ता. कार्यकर्ताओं के बीच जोश भरे अंदाज में बोले, लोकसभा चुनाव में हम उप्र की सभी 80 सीटों पर जीत हासिल करेंगे.

गिरोह बनाकर काम करती है कानपुर पुलिस:पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने अपने दौरे पर कानपुर पुलिस को भी आड़े हाथों लिया और कहा कि मुझे याद है जब कुछ समय पहले कानपुर में दंगा हुआ था तो यहां की पुलिस ने लोगों को अरेस्ट करने, धाराएं घटाने-बढ़ाने के नाम पर खूब वसूली की. कहा, कानपुर की पुलिस गिरोह बनाकर काम करती है.

यह भी पढ़ें : कानपुर में सपा मुखिया अखिलेश यादव के पहुंचते ही कार्यकर्ताओं में जमकर चले लात-घूंसे

यह भी पढ़ें : ओम प्रकाश राजभर बोले- इंडिया गठबंधन लूटमार गिरोह, ईडी सीबीआई कर रही अच्छा काम

ABOUT THE AUTHOR

...view details