उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

कानपुर में फिल्मी अंदाज में शराब व्यापारी से 3.91 लाख रुपए लूटे

By

Published : Mar 5, 2023, 4:44 PM IST

महाराजपुर के तिलसहरी में तमंचों से लैस बदमाशों ने शराब व्यापारी से 3.91 लाख रुपए की लूट को अंजाम दिया. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Etv bharat
कानपुर में फिल्मी अंदाज में शराब व्यापारी से 3.91 लाख रुपए लूटे

कानपुर: जिस तरह फिल्मों में हथियारों से लैस बदमाश सरेराह लूट-पाट करते हैं, ठीक उसी तर्ज पर रविवार को थाना महाराजपुर के तिलसहरी में तमंचों से लैस बदमाशों ने बिना किसी डर के शराब व्यापारी प्रेम नारायण गुप्ता से 3.91 लाख रुपये लूट लिए. मामले की जानकारी मिलते ही खुद थाना प्रभारी महाराजपुर फोर्स के साथ पहुंचे और पड़ताल शुरू कर दी. अभी तक की जांच में सामने आया, कि बदमाश कई घंटों से शराब व्यापारी की रेकी कर रहे थे.

तिलसहरी के पास जंगल में बदमाशों ने सूनसान जगह का फायदा उठाकर प्रेम नारायण गुप्ता से रुपयों से भरा बैग छीन लिया और फरार हो गए. बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीमें लग गई हैं. वहीं, थाना प्रभारी महाराजपुर सतीश राठौर का कहना है हमने जांच शुरू कर दी है मगर अभी तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर लेंगे.

दो शराब ठेकों से बिक्री की रकम लिए थे: थाना प्रभारी महाराजपुर सतीश राठौर ने बताया कि पुरमावीर निवासी प्रेम नारायण गुप्ता के दो शराब ठेके हैं. एक साढ़ में और दूसरा तिलसहरी में. चार दिनों की बिक्री के बाद पहले उन्होंने साढ़ से 2.81 लाख रुपये की रकम ली और फिर तिलसहरी से 1.09 लाख रुपये लिए. करीब 3.91 लाख रुपये लेकर वह तिलसहरी से पुरवामीर अपने घर आ रहे थे, तभी बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया. थाना प्रभारी ने कहा कि जिस तरह लूट हुई उससे यह लग रहा है कि बदमाश कई घंटों से उनके पीछे लगे थे और वह यह बात जान गए थे कि प्रेम नारायण अच्छी खासी रकम लेकर रवाना हुए हैं.

ये भी पढ़ेंः Holi in Varanasi: काशी में डेढ़ दशक से शुरू हुई ये अनोखी परंपरा, मुस्लिम महिलाओं ने उड़ाया गुलाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details