उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

खड़े ट्रक में डंफर ने मारी टक्कर, ड्राइवर और क्लीनर की मौत

By

Published : Jan 15, 2021, 6:46 PM IST

यूपी के कानपुर देहात में तेज रफ्तार डंफर ने खड़े ट्रक में टक्कर मार दी. हादसे में ड्राइवर और क्लीनर की मौके पर ही मौत हो गई. यह हादसा कानपुर झांसी हाइवे पर हुआ.

दो की मौत
दो की मौत

कानपुर देहात : अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के कानपुर-झांसी नेशनल हाइवे पर भीषण सड़क हादसा हुआ. हादसे में डंफर चालक और क्लीनर की मौके पर ही मौत हो गई. हाइवे पर खराब खड़े ट्रक में तेज रफ्तार आ रहे डंफर ने टक्कर मार दी. डंफर के ड्राइवर और क्लीनर दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. दोनों मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ के रहने वाले थे. गांव वालों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

अकबरपुर डीएसपी संदीप कुमार ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही अकबरपुर कोतवाली पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची लेकिन तब तक क्लीनर और ड्राइवर की मौत हो चुकी थी. हादसे की सूचना गाड़ी के मालिक और मृतक के परिजनों को दे दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details