उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

वैक्सीनेशन के नाम पर अवैध वसूली, स्वास्थ्यकर्मी 10 रुपये में बेच रहे फ्री टीका

By

Published : Jul 31, 2021, 10:39 PM IST

यूपी के कानपुर देहात में वैक्सीनेशन के नाम पर अवैध वसूली करने का मामला सामने आया है. स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा वैक्सीनेशन के नाम पर 10 रुपये मांगने पर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. इस हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

वैक्सीनेशन केंद्र पर अवैध धन वसूली.
वैक्सीनेशन केंद्र पर अवैध धन वसूली.

कानपुर देहात:जिले में कोविड-19 वैक्सीनेशन (Covid-19 Vaccination) करने गई टीम द्वारा ग्रामीणों से वैक्सीनेशन के नाम पर अवैध धन वसूली का शर्मनाक मामला सामने आया है. ग्रामीणों ने वैक्सीनेशन के नाम पर पैसा मांगने पर जमकर हंगामा किया. साथ ही ग्रामीणों ने मामले की शिकायत ग्राम प्रधान से की. इसके बाद ग्राम प्रधान ने स्वास्थ्य कर्मियों को जमकर फटकार लगाई. ग्राम प्रधान ने ग्रामीणों से वसूले गए रुपये को भी वापस कराया. इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया.

वैक्सीनेशन केंद्र पर अवैध धन वसूली.

दरअसल, राजपुर विकास खण्ड (Rajpur Development Block) के रमऊ गांव में वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया. ग्रामीणों को वैक्सीनेट करने के लिए स्वास्थ्य टीम रमऊ गांव पहुंची. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ग्रामीणों से वैक्सीनेशन के नाम पर 10-10 रुपये की वसूली शुरू कर दी, जिसका ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया. इसकी शिकायत ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान जमाल अहमद से की. इसके बाद मौके पर पहुंचकर ग्राम प्रधान जमाल अहमद ने स्वास्थ्य टीम को जमकर फटकार लगाई और ग्रामीणों को पैसे वापस कराए.

इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में साफ तौर पर ग्रामीणों को पैसे वापस करता एक व्यक्ति दिख रहा है, जिसे स्वास्थ्य टीम की महिला सदस्य उसे अपना ड्राइवर बता रही हैं. ग्राम प्रधान ने वीडियो वायरल करते हुए रमऊ गांव में वैक्सीनेशन के नाम हुई अवैध वसूली को शर्मनाक बताया है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.

वहीं वीडियो वायरल होने के बाद कानपुर देहात जिला प्रशासन हरकत में आया. मुख्य चिकित्साधिकारी कानपुर देहात डॉ. एके सिंह ने मामले की जांच कराकर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि वैक्सीनेशन के नाम पर अवैध धन की वसूली का वीडियो वायरल होने के मामले की जांच कराई जा रही है. जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें-कानपुर देहात में 10 करोड़ की लागत से बनेगा भगवान परशुराम का मंदिर, बीजेपी विधायक ने रखी आधारशिला

ABOUT THE AUTHOR

...view details