उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

Road accident in Kanpur Dehat: अनियंत्रित होकर नेशनल हाइवे पर पलटी तेज रफ्तार बस, यात्री घायल

By

Published : Apr 10, 2023, 9:51 AM IST

Updated : Apr 10, 2023, 12:25 PM IST

उत्तर प्रदेश के जिले कानपुर देहात में सड़क हादसा हो गया. इस दौरान कई यात्री घायल हुए है. जिनका इलाज कराया जा रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Road accident in Kanpur Dehat
Road accident in Kanpur Dehat

जानकारी देते हुए यात्री

कानपुर देहात: शहर में तेज रफ्तार लग्जरी बस अनियंत्रित होकर नेशनल हाइवे पर पलट गई. इसके चलते यात्रियों में चीखपुकार मच गई. घटना में कई यात्री घायल हुए है. जिनमे से चार की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है. जिन्हें गंभीर अवस्था में 108 एम्बुलेंस और पुलिस की सहायता से अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना पर भारी पुलिस बल के साथ पुलिस विभाग के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू कर सभी यात्रियों को बाहर निकाला गया. बता दें कि ये बस जयपुर से कानपुर के लिए आ रही थी. वहीं, टायर फटने से यह हादसा हुआ है.

जनपद कानपुर देहात के सिकंदरा हाईवे पर उस वक्त चीख पुकार मच गई, जब अचानक से तेज रफ्तार में आ रही टूरिस्ट बस नेशनल हाइवे पर पलट गई. बताया जा रहा है कि प्राइवेट बस जैसे ही कानपुर देहात की सीमा में दाखिल हुई. वैसे ही उसका अगला और पिछला टायर खच्च से एक साथ फट गया. बस पूरी तरह से अनियंत्रित हो गई. बस की रफ्तार लगभग 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बताई जा रही है, जिससे हादसा भी बड़ा हुआ और बस में बैठी लगभग दो दर्जन से अधिक सवारियां बस पलटने से बुरी तरह घायल हो गई.

वहीं, यात्रियों ने बताया की जैसे ही बस हाइवे से ओवर ब्रिज पर चढ़ी और उतरते हुए उसका सबसे पहले एक टायर फट गया. लेकिन जैसे ही ड्राइवर गाड़ी पर नियंत्रण कर पता वैसे ही पिछला टायर भी फट गया और गाड़ी अनियंत्रित होकर पूरी तरह से एक तरफ बस पलट गई और सभी लोग बुरी तरह घायल हो गए. पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ती ने बताया कि सड़क हादसे की जानकारी मिली थी. मौके पर टीम पहुंच गई है. घायल लोगों के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें-यूपी की सियासी जमीन वापस पाने के लिए बसपा सुप्रीमो ने अपनाया अनोखा पैंतरा, जानिए क्या है रणनीति

Last Updated :Apr 10, 2023, 12:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details