उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

Theft in Kannauj: चोरों ने एक घर से डेढ़ करोड़ की चोरी को दिया अंजाम, शादी के लिए रखे थे गहने और पैसे

By

Published : Mar 21, 2023, 8:38 PM IST

कन्नौज में बेखौफ चोरों ने 3 घरों में चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. पीड़ित के मुताबिक चोरों ने नकदी समेत करीब डेढ़ करोड़ की चोरी की है. मौके पर पुलिस और फॉरेसिंक टीम ने फिंगर प्रिंट एकत्र कर जांच पड़ताल कर रही है.

Theft in Kannau
Theft in Kannau

कन्नौज: सदर कोतवाली पुलिस आए दिन वाली चोरियों की घटनाओं को रोकने में नाकाम साबित हो रही है. बेखौफ चोरों ने अलग-अलग तीन जगहों पर चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है. सदर कोतवाली क्षेत्र के रितुकला में चोरों ने एक घर में घुसकर आलमारी का के ताला तोड़कर करीब 20 लाख रुपये व लाखों के जेवरात पार कर दिए. पीड़ित के मुताबिक चोरों ने करीब डेढ़ करोड़ रुपये की चोरी को अंजाम दिया है. सूचना पर पहुंची फॉरेसिंक टीम ने फिंगर प्रिंट समेत अन्य साक्ष्यों को एकत्र जांच पड़ताल शुरू कर दी है. इसके अलावा चोरों ने जलालपुर पनवारा चौकी क्षेत्र के सहदा गांव में 2 घरों को निशाना बनाकर लाखों की नगदी व जेवरात लेकर फरार हो गए.



सदर कोतवाली क्षेत्र के रितुकला निवासी इरफान ने बताया कि सोमवार की रात वह और उसके परिजन कमरों में सो रहे थे. रात में चोर गेट की कुंडी खोलकर घर में घुस गए. इसके बाद कमरों का ताला तोड़कर बक्से व अलमारी में रखे 20 लाख रुपये और जेवरात चुरा ले गए. उन्होंने बताया कि उनके बेटा व बेटी की शादी होने वाली है. जिसके खर्चे के लिए बैंक व कुछ लोगों से उधार पैसा लेकर रखा था. मंगलवार को परिजनों को चोरी होने की जानकारी होने के बाद जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना पर सदर कोतवाली पुलिस व फॉरेसिंक टीम मौके पर पहुंच गई. फॉरेसिंक टीम ने मौके से साक्ष्यों को एकत्र कर जांच पड़ताल कर रही है. पीड़ित ने बताया कि उसके घर पर फर्नीचर का काम चल रहा था. जिससे कारीगरों का घर में आना जाना लगा रहता था. आशंका जताई है कि मजदूरों या किसी अन्य अज्ञात लोगों ने घटना को अंजाम दिया है.

वहीं परिवार की शाहीन ने बताया कि घर के सभी लोग सो रहे थे. चोर घर में रखे 20 लाख रुपए, चार-चार तोले के 4 बड़े सोने के हार, 10 सोने की अंगूठी, 2 सोने की चैन समेत चांदी की तोड़िया उठा ले गए. शाहीन के मुताबिक चोर करीब डेढ़ करोड़ के सामान चोर ले गए हैं. पीड़ित इरफान ने बताया कि उसके चार बेटे रिजवान, शहनवाज, रहमत व रिहान सऊदी अरब में रहकर काम करते है. बेटा रिहान व बेटी रूखसार की शादी होने वाली है. शादी को लेकर घर में तैयारियां चल रही थी.



एक ही गांव में दो घरों को चोरों ने बनाया निशाना
वहीं सदर कोतवाली क्षेत्र के सहदा गांव निवासी राम बरन प्रजापति के घर पर चोरों ने घटना को अंजाम दिया है. चोरों ने करीब 3 लाख रुपये व एक लाख के जेवरात चोरी कर लिए. इसके बाद चोरों ने करीब 2 सौ मीटर की दूरी पर स्थित गांव निवासी पूरन के मकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोरों ने यहां से करीब 5 लाख रुपए व 2 लाख के जेवरात पार कर दिए. एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने बताया कि चोरी का मामला सामने आया है. एएसपी व समेत अन्य पुलिस अधिकारियों को मौके पर भेजा जा रहा है. तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है.


यह भी पढ़ें- सेक्रेटरी की पिटाई के मामले में कोऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन और पूर्व जिपं सदस्य पर मुकदमा दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details