कन्नौजः जिले के तिर्वा कोतवाली में दिव्यांग किशोरी से ठगी का मामला सामने आया है. एक शख्स ने उससे शादी का झांसा देकर उसकी 8 बीघा जमीन अपने नाम करा ली. इस मामले की जानकारी होने पर भाईयों के होश उड़ गए. तिर्वा कोतवाली में सुनवाई न होने पर होने पर पीड़ितों ने एसपी को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है. आरोप लगाया है कि उसकी बहन से कोर्ट मैरिज करने के बहाने से जमीन को फर्जी तरीके से अपने नाम करवा लिया गया. पीड़ित भाईयों ने भूमि को वापस कराए जाने की मांग की है.
ये है पूरा मामला
दरअसल तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के उदापुरवा गांव निवासी 17 साल की किशोरी और उसके भाईयों के नाम विरासत दर्ज हो गई थी. जमीन दिव्यांग किशोरी के नाम होते ही गांव के ही श्याम प्रताप सिंह और राम विलास की जमीन पर नियत खराब हो गई. आरोप है कि श्याम सिंह ने किशोरी को शादी करने का झांसा देकर प्रेम जाल में फंसा लिया. बीते 24 फरवरी 21 को श्याम प्रताप सिंह कोर्ट मैरिज करने के नाम पर सदर तहसील में फर्जी तरीके से करीब आठ बीघा जमीन अपने नाम करवा ली. जरूरत पड़ने पर दिव्यांग किशोरी के भाईयों ने जमीन के कागजात निकलवाए तो उसमें श्याम सिंह का नाम देखकर उनके होश फाख्ता हो गए. जिसके बाद पीड़ितों को धोखाधड़ी होने की जानकारी हो सकी. पीड़ित भाई ने 28 मई को तिर्वा कोतवाली पहुंचकर तहरीर देकर श्याम प्रताप सिंह पर कार्रवाई की मांग की. लेकिन तिर्वा पुलिस ने पीड़ितों की कोई फरियाद नहीं सुनी.