उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

दबंगों ने घर में घुसकर परिवार को पीटा, एक की मौत

By

Published : Sep 4, 2022, 4:06 PM IST

कन्नौज के छिबरामऊ कोतवाली (Chhibramau Kotwali kannauj) क्षेत्र में दबंगों ने घर में घुसकर एक परिवार (Dabangs beat up family) को जमकर पीटा. इस हमले में परिवार के 4 लोग घायल हो गए. इलाज के दौरान एक की मौत हो गई.

Etv Bharat
शव के पास खड़े परिजन

कन्नौज:छिबरामऊ कोतवाली (Chhibramau Kotwali kannauj) क्षेत्र के बरूआ सबलपुर गांव में रविवार को पुरानी रंजिश में दबंगों ने घर में घुसकर परिवार पर हमला बोल दिया. लाठी-डंडों से पीटकर चार लोगों को घायल कर दिया. पिटाई में घायल हुए एक व्यक्ति की इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई. परिजनों ने गांव के ही चार लोगों पर पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया है.

छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के बरुआ सबलपुर गांव निवासी सुरेश चंद्र रविवार को अपने परिवार के साथ घर पर मौजूद थे. तभी पुरानी रंजिश को लेकर गांव के ही पूसे, लालू, दिनेश, मुकेश अपने कुछ साथियों के साथ धारदार हथियार और लाठी-डंडा लेकर घर में घुस गए. सभी लोगों ने घर में मौजूद परिवार के लोगों को जमकर पीटा. मारपीट में सुरेश चंद्र, उनकी पत्नी और दोनों बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए. परिजन घायलों को आनन फानन में अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान सुरेश चंद्र की मौत हो गई. मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

यह भी पढ़ें:संदिग्ध परिस्थितियों में पेट में गोली लगने से किशोरी घायल, कानपुर रेफर

मृतक के रिश्तेदार रोहित ने बताया कि घटना के वक्त वह मौके पर था. सुरेश चंद्र परिवार के साथ चाय पी रहा था तभी सभी लोगों ने लाठी-डंडा, चाकू, छुरी से हमला बोल दिया. उनके दोनों पैर टूट गए थे. सुरेश चंद्र की मौत हो गई है. बताया कि पहले भी विवाद हुआ था. दबंगों के डर से मृतक तीन माह घर से बाहर रह रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details