उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर एक्सीडेंट में दो की मौत और 4 घायल

By

Published : Apr 15, 2023, 1:04 PM IST

Updated : Apr 15, 2023, 1:25 PM IST

कन्नौज में बागेश्वर धाम से दर्शन कर लौट रहा पीलीभीत का एक परिवार हादसे का शिकार हो गया. आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर अंडरपास की रेलिंग से भिड़ गई.

accident in kannauj
accident in kannauj

कन्नौजःजिले के तालग्राम थाना क्षेत्र में शनिवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. बागेश्वर धाम से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी एक कार क्षेत्र के 174 किलोमीटर कट पर अनियंत्रित होकर अंडर पास की रेलिंग से टकरा गई. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 अन्य लोग घायल हो गए. इनमें एक घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची यूपीडा की टीम ने घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. कार सवार बागेश्वर धाम से दर्शन कर वापस पीलीभीत अपने घर जा रहे थे.

बता दें कि पीलीभीत जनपद के पूरनपुर थाना क्षेत्र के सेमरा गांव के रहने वाले रामपाल (65) बागेश्वर धाम दर्शन करने लिए गए थे. उनके साथ पुत्र पूरन लाल अपनी पत्नी चंपा (60), भाई राम किशन (43), विमला देवी (45) पत्नी राकेश, बेटा धर्मेंद्र (22) थे. वहीं, कबीरपुर कसगंजा निवासी महरूम शाह (33) पुत्र मदारी गाड़ी को चला रहा था. बागेश्वर धाम दर्शन करने बाद शनिवार को परिवार वापस पीलीभीत लौट रहा था. इस दौरान जैसे ही उनकी कार आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर तालग्राम थाना क्षेत्र के 174 किलोमीटर कट पर पहुंची थी. तभी कार चले रहे महरूम शाह को झपकी आ गई. इससे कार अनियंत्रित होकर अंडर पास की रेलिंग से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई.

मौके पर पहुंचे आरजीबीईएल के सेफ्टी मैनेजर राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि उन्होंने और यूपीडा के सहायक सुरक्षा अधिकारी आरपी कनौजिया ने टीम के साथ मिलकर घायलों को कार से बाहर निकाला. आनन-फानन में घायलों को एबंलुेंस से मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. वहां डॉक्टरों ने रामपाल और विमला देवी को मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य घायलों का इलाज जारी है. इनमें एक की हालत गंभीर है. टीम ने मृतक के पुत्र मनीष को सूचना दे दी. सूचना मिलते ही परिवार के अन्य लोग कन्नौज के लिए रवाना हो गए. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ये भी पढ़ेंःश्रावस्ती में भीषण सड़क हादसा, 6 लोगों की मौत

Last Updated : Apr 15, 2023, 1:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details