उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी में कुछ ही घंटों की बारिश में खुली नगर निगम के दावों की पोल

यूपी के कई जिलों में बारिश का कहर जारी है. झांसी जिले के सिपरी बाजार के नगरा क्षेत्र में तेज बारिश के चलते नालियां तालाब में तब्दील हो गईं. दो घंटे की बारिश में ही शहर में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई.

भारी बारिश से पानी पानी
भारी बारिश से पानी पानी

By

Published : Oct 18, 2021, 2:00 PM IST

झांसी: शहर में बीते रात अचानक हुई तेज बारिश ने नगर निगम के दावों की पोल खोल दी. महज दो घंटे की बारिश में शहर तालाब बन गया. गलियों में पानी भरने से लोगों को आवागमन में दिक्कत उठानी पड़ी. इससे साफ पता चलता है कि नगर निगम चाहे जितने दावे कर ले लेकिन यह दावे थोड़ी बरसात में ही हवा हवाई ही साबित होते हैं.

जिले के सिपरी बाजार के नगरा क्षेत्र में हर मोहल्ले की गली तालाब में बदली हुई दिखाई दे रही थी. आलम यह था कि जो जहां पर था घंटों रुका रहा. अधिकतर नालों की सफाई ठीक से ना होने के चलते चारों तरफ जलभराव की स्थिति रही. राहगीरों का कहना है कि जलनिकासी की समस्या से निजात के लिए कोई काम नहीं किया गया है. हर बारिश में ऐसे हालात बनते हैं. जिसका आज तक कोई प्रयास नहीं किया गया.

भारी बारिश से पानी पानी

हॉट का मैदान कड़िया फाटक, स्कूल सहित सभी जगह जलभराव की स्थिति देखी गई. अगर बात करें सिपरी बाजार के पुल की तो वह भी पूरी तरह पानी से भरा हुआ नजर आया. जिससे वहां फंसे लोगों को बाहर निकलने में भारी समस्या का सामना करना पड़ा. हालांकि यहां पर फ्लाईओवर बनाया गया है. जिन लोगों को नीचे से निकलना होता है उनको तो इस समस्या का सामना करना ही पड़ता है.



बारिश के चलते शहर के बाजारों में भी जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई. विभिन्न वार्डों में लोग फावड़े से नालियों में सफाई करते हुए नजर आए. कुछ मोहल्लों में लोगों के घरों में पानी घुस गया जल निकासी का इंतजाम ना होने के चलते वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

इसे भी पढ़ें-यूपी में बारिश का कहर: फसलों को नुकसान तो सड़कों पर भरा पानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details