उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

मेडिकल कॉलेज की OPD सेवाएं 7 जून से होंगी शुरू

By

Published : Jun 5, 2021, 4:31 PM IST

यूपी के झांसी में महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज की ओपीडी सेवाएं सात जून से शुरू हो रही हैं. मरीजों की संख्या सीमित रखने के लिए समय भी सीमित रखा गया है.

महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज.
महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज.

झांसी: लंबे समय तक कोरोना संक्रमण के कारण बन्द पड़ी महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज की ओपीडी सेवाएं सात जून से शुरू होने जा रही हैं. मेडिकल कॉलेज प्रशासन का कहना है कि सभी विभागों की ओपीडी सेवाएं सोमवार से शुरू की जा रही हैं. झांसी का मेडिकल कॉलेज बुन्देलखण्ड के लोगों के लिए इलाज का सबसे बड़ा केंद्र माना जाता है.

इतने बजे तक बनेगा पर्चा

मेडिकल कॉलेज प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक पर्चे बनाने का काम 12 बजे तक ही होगा, जबकि डॉक्टर सुबह आठ बजे से दो बजे तक मरीजों को देखेंगे. बारह बजे के बाद पर्चे नहीं बनाए जाएंगे. मरीजों की संख्या सीमित रखने के मकसद से पर्चे बनाने का समय भी सीमित रखा गया है.

पर्चा बनने से पहले मरीज की होगी कोरोना जांच

ओपीडी सेवा शुरू करने के लिए सभी विभागों और भवनों की साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन का काम शुरू हो गया है. पर्चा बनने के पहले मरीज की कोरोना वायरस की भी जांच की जाएगी. ओपीडी सेवा बन्द होने के कारण नॉन कोविड मरीजों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था.


पढ़ें-डॉक्टरों को प्रशासनिक कार्यों से मुक्त किया जाए: सीएम योगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details