उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

झांसी में हैंडपंप से निकली शराब, दो गिरफ्तार

By

Published : Feb 27, 2021, 10:17 PM IST

झांसी की पूंछ थाना पुलिस ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए शराब को निकालने में उपयोग होने वाले हैंडपंप को बरामद किया. इस दौरान पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

शराब बरामद.
शराब बरामद.

झांसी : जनपद के पूंछ थाना क्षेत्र में अवैध शराब बनाने के अड्डे पर पुलिस ने शनिवार को छापेमारी की. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मौके से दो लोगों को गिरफ्तार किया. वहीं, पुलिस ने मौके से शराब को निकालने में उपयोग होने वाले हैंडपंप को भी बरामद किया है.

जानकारी देते सीओ मोठ डॉ. प्रदीप कुमार.
80 लीटर अवैध शराब बरामद

छापेमारी के दौरान शराब बनाने के उपकरण और अवैध शराब बरामद करते हुए पुलिस ने लहन भी नष्ट किया. लगभग 80 लीटर अवैध शराब बरामद की गई है, जबकि तीन हजार लीटर लहन नष्ट किया गया है. पुलिस ने छोटी मंजा नाम की महिला और सीपू नाम के लड़के को मौके से गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें-एटा में 4 तस्कर गिरफ्तार, 52 लाख रुपये की अवैध शराब बरामद

आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

सीओ मोठ डॉ. प्रदीप कुमार ने बताया कि थाना पूंछ की पुलिस ने शनिवार को दो अभियुक्तों को शराब बनाने के उपकरणों के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अगली कार्रवाई के लिए न्यायालय भेजा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details