उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

Protest In Jhansi : साहब मेरे पति की हत्या हुई, मुझे इंसाफ दो, थाने के बाहर शव रखकर किया प्रदर्शन

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 2, 2023, 4:57 PM IST

Updated : Oct 2, 2023, 5:37 PM IST

झांसी में शव को थाने के बाहर रखकर परिजनों ने (Protest On Police Station in Jhansi) प्रदर्शन किया. परिजनों ने पुलिस पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई न करने का आरोप लगाया. परिजनों ने चार दिनों से शव का अंतिम संस्कार नहीं किया.

Etv Bharat
Etv Bharat

मृतक की पत्नी और एसपी ग्रामीण गोपी नाथ सोनी ने दी जानकारी

झांसी: जिले के चिरगांव थाना क्षेत्र में विगत तीन दिन पहले झांसी कानपुर पहाड़ी हाईवे के पास चिरगांव के रहने वाले एक शख्स का शव मिला था. पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया था. परिजनों का कहना था कि पहले हत्यारोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाए, उसके बाद ही शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा. इसके चलते सोमवार को परिजनों ने शव को थाने के बाहर रखकर कार्रवाई की मांग की.

लगभग तीन दिन बीत जाने के बाद भी किसी भी प्रकार की कार्रवाई न किए जाने के कारण आखिर परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा और काफी संख्या में परिजनों के साथ क्षेत्र के लोगों ने चिरगांव थाने के बाहर शव को रखकर प्रदर्शन (Protest On Police Station in Jhansi) किया. मृतक की पत्नी अफसाना ने पुलिस पर कार्रवाई न किए जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि उसके पति के साथ कोई घटना नहीं हुई, बल्कि उसकी हत्या की गई है. इसके लिए उन्होंने नामजद शिकायत भी दी है. पुलिस के आश्वासन के बाद आज तीन दिन बीत जाने के बाद भी आरोपी के खिलाफ किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई. उन्होंने कहा कि इसलिए मजबूरन शव को थाने के बाहर रखना पड़ा.

इसे भी पढे़-Murder in Banda: बांदा में घर में घुसकर महिला की हत्या, चाकू और हंसिया बरामद

मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ग्रामीण गोपी नाथ सोनी ने बताया कि शनिवार को अफसर अली नमक शख्स की किसी अज्ञात वाहन से टक्कर होने से मौत हो गई थी. इस पर मृतक के चाचा की तहरीर पर मुकदमा लिखा गया था. परिजनों ने उनके किसी रिश्तेदार के बाहर से आने के बाद सोमवार सुबह अंतिम संस्कार किए जाने की बात कही थी. आज सोमवार जब शव को लेकर कब्रिस्तान के लिए तो रास्ते में थाना पड़ने पर वह कार्रवाई किए जाने को लेकर थाने के बाहर रुक गए. मृतक की पत्नी ने कुछ बातें बताई हैं, जिनकी जांच की जा रही है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके मुताबिक कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़े-Crime News : चंद पैसों की लालच में दोस्तों ने पहले शराब पिलाई फिर कर दी हत्या, पुलिस ने किया खुलासा

Last Updated : Oct 2, 2023, 5:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details