उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

झांसी मेडिकल कॉलेज में कर्मचारी ने किया हड़ताल, कई माह से नहीं मिला वेतन

By

Published : Dec 30, 2022, 5:23 PM IST

झांसी में महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज के कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन किया है. उनका कहना है कि कई महीनों से उनका वेतन नहीं मिला है. जिसके चलते उन्हें खासा दिक्कतें हो रही है.

कर्मचारियों किया हड़ताल
कर्मचारियों किया हड़ताल

झांसी मेडिकल कॉलेज के कर्मचारियों किया हड़ताल

झांसी: मेडिकल कोलेज में भारी संख्या कर्मचारी धरने पर बैठ गए है. उनकी मांग है कि कई महीनों से लटकी उनकी वेतन दिलाई जाए. इधर कर्मचारियों के धरने पर बैठने से मरीजों के पर्चे नहीं बन रहे, जिससे मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज (Maharani Laxmi Bai Medical College) में ओपीडी में बनने वाले पर्चे नहीं बन रहे, कयोंकि वहां के कर्मचारी सभी एक जुट होकर धरने पर बैठ कर मेडिकल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे है. अपनी कई महीनों से रुकी वेतन दिलाए जाने की मांग कर रहे है. मरीजों के पर्चे नहीं बनने और कर्मचारियों द्वारा कार्य न करने पर मरीजों ओर तीमारदारों को काफी परेशानी हो रही है. कर्मचारी पवन कुमार ने बताया की सफाई कर्मचारी, स्टाफ नर्स, वार्ड बॉय के अलावा अन्य लगभग 1200 कर्मचारियों की सैलरी पिछले 6 महीने से नहीं मिली है. जिसके लिए लगातार अधिकारियों से शिकायत की जा रही थी पर कोई भी सुनवाई नहीं कर रहा है. अब स्थिति यह आ गई है की घर चलाना मुश्किल हो रहा है. अभी तक तो कर्जा लेकर घर का राशन बच्चों की फीस और किराया किसी तरह चल रहा था. इसलिए मजबूरन आज उनको कार्य बहिष्कार कर धरना देना पड़ा. लेकिन कोई भी उनकी सुनने नहीं आया है.

वहीं, मेडिकल कॉलेज के सीएमएस डॉक्टर सचिन माहौर (CMS Dr Sachin Mahore) ने बताया की शासन की तरफ से इन कर्मचारियों को ठेकेदार के द्वारा नियुक्त किया गया है. मेडिकल कॉलेज में दो संस्थाओं को काम दिया गया है. जिसमे एक बाजपाई ट्रेडर्स है. दूसरी ग्लोबल एजेंसी. बाजपाई ट्रेडर्स ने अपने कर्मचारियों को पिछले 5 माह से सैलरी नहीं दी है. दूसरी एजेंसी ग्लोबल ने भी इन कर्मचारियों को 3 माह से सैलरी नहीं दी है. जिसके लिए उनके द्वारा लगातार शासन को लिखकर भेजा भी गया है. पर शासन की तरफ से बजट नहीं आने के कारण उनको सैलरी नहीं मिल पा रही है. जिसके कारण कर्मचारी आज कार्य बहिष्कार कर प्रदर्शन कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें-वाह रे स्वास्थ्य विभाग! टारगेट पूरा करने के लिए बिना वैक्सीनेशन के ही जारी कर दिया प्रमाण पत्र

ABOUT THE AUTHOR

...view details