उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

पत्नी को पति ने प्रेमी से वीडियो कॉल करते पकड़ा, नाश्ते में जहरीला पदार्थ खिलाकर मार डालने का आरोप

By

Published : Jul 27, 2023, 8:12 AM IST

झांसी में एक युवक की नाश्ता करने के बाद तबीयत बिगड़ गई. उसको झांसी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. मौत का जिम्मेदार युवक की पत्नी को बताया जा रहा है. विवाहिता पर आरोप है कि उसका पड़ोस के युवक से अवैध संबंध थे.

झांसी
झांसी

झांसी: जिले में एक युवक की नाश्ता करने के बाद तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई. ससुराल वालों का आरोप है कि उसकी पत्नी के पड़ोस के मोहल्ले के युवक से अवैध संबंध थे. दो दिन पहले युवक ने पत्नी को प्रेमी से वीडियो कॉल करते हुए पकड़ लिया था. इसके बाद रात भर दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ. परिजनों ने पत्नी पर जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है. अंतिम संस्कार के बाद परिजन अपनी बहू और उसके प्रेमी के खिलाफ थाने में तहरीर देने की बात कर रहे हैं.

गुरसराय थाना क्षेत्र के परकोटा निवासी के इकलौते बेटे की अचानक मौत हो जाने से परिवार में मातम छा गया. पिता के अनुसार, उनके बेटे पंकज कुशवाहा (26) की शादी करीब 9 साल पहले हुई थी. पंकज के दो बच्चे जिनमें एक लड़की (8) और एक लड़का (6) है. आरोप है कि शादी के कुछ ही समय बाद बहू के पड़ोस में रहने वाले एक युवक के साथ प्रेम संबंध हो गए थे. इसकी जानकारी युवक को पत्नी के फोन से लगी. इसको लेकर दोनों के बीच आए दिन विवाद होने लगा. इसी बीच विवाहिता पति से झगड़ा कर अपने मायके चली गई और पिछले 4 साल से वह अपने मायके में ही रह रही थी. इसी बीच विवाहिता ने पति पर दहेज का मुकदमा भी कर दिया, जो न्यायालय में चल रहा है.

युवक के परिजनों ने इस घटना में सीधे-सीधे अपनी बहू के अवैध संबंधों को जिम्मेदार बताया. युवक के चचेरे भाई ने बताया कि उसका भाई सोमवार को जब रात को सो गया तो उसकी पत्नी अपने प्रेमी से वीडियो कॉल पर बात कर रही थी. जिले उसके भाई ने रंगे हाथों पकड़ लिया. उसने जब पत्नी का मोबाइल चेक किया तो उसमें काफी समय से कॉल और वीडियो कॉल की डिटेल मिली. साथ ही पत्नी की कई आपत्तिजनक तस्वीरें भी मिलीं.

इस बात को लेकर दोनों के बीच रात में जमकर झगड़ा हुआ. भाई ने बताया कि मंगलवार सुबह सास-ससुर खेत पर चले गए. घर पर वही दोनों थे. भाई ने नाश्ता किया. इसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई. परिजन उसे गुरसराय सीएससी ले गए, जहां से उसे झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. युवक के पिता और चचेरे भाई का आरोप है कि पत्नी ने नाश्ते में जहरीला पदार्थ मिलाकर उसको खिला दिया. इससे उसकी मौत हुई है.

युवक के पिता ने बताया कि चार साल से बहू अपने मायके में ही रह रही थी. लेकिन, बहू के पिता ने उसको समझाया. इसके बाद तीन माह पहले ही वह ससुराल आई. लेकिन, वह नहीं सुधरी और प्रेमी से बातचीत करते हुए पकड़ी गई. इस कारण उसने उनके बेटे को खाने में कुछ मिलाकर खिला दिया, जिससे उसकी मौत हुई है.

मेडिकल चौकी प्रभारी दीपक तोमर के अनुसार, झांसी के मेडिकल कॉलेज में युवक को कुछ जहरीला पदार्थ के सेवन की शिकायत को लेकर गंभीर अवस्था में भर्ती कराया गया था. उनको मेडिकल से मिले मेमो के अनुसार, उसमें जहर खाने से मौत का कारण लिखा है और लगभग 6 घंटे युवक के इलाज के बाद जहरीले पदार्थ के प्रभाव से ही उसकी मौत हुई है.

यह भी पढ़ें:बच्ची से रेप मामले में कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला, 26 दिन में रेपिस्ट को सुनाई उम्रकैद की सजा

ABOUT THE AUTHOR

...view details