उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

Love Story का दर्दनाक अंत, गर्लफ्रेंड का लौटाया गिफ्ट देखते ही ब्वॉयफ्रेंड ने मौत को लगाया गले

By

Published : Jul 27, 2023, 10:18 PM IST

Love Story: उत्तर प्रदेश के झांसी में एक प्रेम कहानी का दर्दनाक अंत हो गया. प्रेमिका के नाराज होने और गिफ्ट वापस करने पर प्रेमी ने जान दे दी.

jhansi painful end of love
jhansi painful end of love

मृतक के पिता ने बताया.



झांसी:जनपद में प्रेमिका से बेपनाह मोहब्बत कहानी का दर्दनाक अंत होने का मामला सामने आया है. प्रेमिका की पढ़ाई-लिखाई और सारा खर्चा उसका प्रेमी उठा रहा था. इसी दौरान लड़की द्वारा बात करने से मना करने के साथ-साथ सारे तोहफे भी प्रेमी को वापस लौटा दिए गए. इस बात से परेशान होकर प्रेमी ने आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

ज्वेलरी शॉप में करता था कामःकोतवाली थाना क्षेत्र के मेवातीपुरा निवासी वीरू वर्मा ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उनका बेटा दिव्यांशु वर्मा उर्फ लव (22) मानिक चौक पर एक ज्वेलरी शॉप में काम करता था. पिछले काफी समय से नगरा निवासी उनके ही करीबी रिश्तेदार की लड़की से उनके बेटे का प्रेम-प्रसंग चल रहा था. दोनों देर रात तक फोन से एक दूसरे से बात करते थे.

बिरयानी खाने की बात कहकर की आत्महत्याः वीरू वर्मा ने बताया कि बुधवार की सुबह वह और उसके 2 बेटे काम पर चले गए थे. घर पर पत्नी सुमन, बेटा लव और उसकी बहू मौजूद थी. सुमन ने बेटे को खाना खाने के लिए बोला, वह कमरे का दरवाजा बंद करते हुए कहा कि बिरयानी लेकर आया है. काफी समय तक दरवाजा न खोलने पर उसकी मां आवाज देने लगी. दरवाजा न खुलने पर पत्नी ने उसे जानकारी दी. इसके बाद बेटा अंशुल वर्मा घर पहुंचकर पड़ोसियों की मदद से कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंच गए. वहां कमरे में लव मृत पड़ा हुआ था. इसके बाद तुरंत उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने लव को मृत घोषित कर दिया.

लड़की का बीए में कराया था दाखिलाःवीरू वर्मा ने बताया कि उनके बेटे की मौत के बाद पता चला कि लव अपनी भाभी से बहुत सारी बातें भी बताया करता था. लेकिन उसने सुसाइड वाली बात उनसे शेयर नहीं की थी. बहू ने उनको बताया कि वह उस लड़की से बहुत प्यार करता था. दिन रात उसी लड़की से बात किया करता था. कुछ दिन पहले लड़की के जन्मदिन पर दोनों ने मिलकर केक भी काटा था. जिसकी फोटो उसके बेटे ने अपनी भाभी को दिखाई थी. उसके दोस्तों ने भी बताया कि वह उस लड़की से काफी समय से बात करता था. इसके साथ ही वह उस लड़की का सारा खर्चा भी उठाता था. अभी हाल ही में उसने लड़की का बीए में दाखिला अपने पैसों से कराया था. वह अपना सारा पैसा उसी लड़की पर लुटाया करता था. पैसे कम पड़ने पर वह अपने भाइयों से भी मांगता था.

लॉक फोन से मिलेगा सबूतःपिता ने बताया कि कुछ समय से लड़की लव से बातचीत करना बंद कर दी थी. इस दौरान लड़की ने उसके बेटे द्वारा दिए गए गिफ्ट और कपड़े लौटा दिए थे. इस बात से वह परेशान हो गया था. यहां तक की आत्महत्या करने से पहले लव ने लड़की द्वारा वापस किए गए कपड़ों को खोला था, जो कमरे के बेड पर पड़े हुए थे. उसके लॉक फोन में सबूत मिलने की संभावना है. इसके साथ ही उस लड़की का भी नंबर बंद आ रहा है. उसके फोन से लड़की से आखिरी बार बात कब हुई थी. कब दोनों के बीच विवाद हुआ था. यह जानकारी उसके फोन में मिल सकती है. उन्होंने कहा कि वह इस मामले में कोतवाली पुलिस में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग करेंगे. वहीं, कोतवाली कोतवाली प्रभारी संजय गुप्ता ने बताया कि एक युवक द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. इस मामले में परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दी है. तहरीर मिलने पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगा.

यह भी पढ़ें- Suicide in Jhansi: प्रेमिका ने कहा तो शादीशुदा प्रेमी ने उसके सामने ही दे दी जान, घर मिलने पहुंचा था

यह भी पढ़ें- Kanpur Dehat Suicide Case: घर वालों ने लगाया पहरा तो प्रेमी जोड़े ने दे दी जान, जंगल में मिला शव

ABOUT THE AUTHOR

...view details