उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

नशीली चाय पिलाकर नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप, पिता की शिकायत पर पुलिस जांच में जुटी

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 30, 2023, 5:50 PM IST

यूपी के झांसी जिले में एक नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप का मामला (Allegation of raping a minor) सामने आया है. पुलिस ने मामले में कार्रवाई के आदेश दिये हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

झांसी : जिले में एक पिता ने पड़ोसी पर अपनी बेटी के साथ नशीला पेय पिलाकर दुष्कर्म किए जाने का आरोप लगाया है. शिकायत में पिता ने आरोपी की भाभी के द्वारा उसकी बेटी को घर ले जाकर सारी घटना घटित होने का आरोप लगाया है. पिता ने पुलिस से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है, वहीं एसएसपी ने मामले की जांच कर कार्यवाही किए जाने की बात कही है.


वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर डालने की दी धमकी : पुलिस के मुताबिक, झांसी का रहने वाला एक परिवार एसएसपी कार्यालय शिकायत लेकर पहुंचा. उन्होंने शिकायती पत्र के माध्यम से अपनी नाबालिग बेटी के साथ पड़ोस के युवक पर बलात्कार का आरोप लगाया है. पीड़ित का आरोप है कि 16 नवंबर शाम को लगभग 6:30 बजे पड़ोस में रहने वाली महिला उसकी छोटी पुत्री (16) को अपने घर ले गई और अपने देवर की साठगांठ से उसकी बेटी की चाय में कुछ नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया, जिसे पीते ही उसकी बेटी बेहोश हो गयी. जब उसे होश आया तो उसने देखा कि उसके शरीर पर कोई कपड़े नहीं हैं और कमरे में महिला व देवर मौजूद थे. जब युवती ने पूरी बात पूछी तो मोबाइल में उसकी बेटी के अश्लील फोटो व वीडियो दिखाये, साथ ही इस बारे में बताने पर वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर डालने की धमकी दी. इसके बाद उसकी बेटी डरी सहमी सी घर आई और गुमसुम रहने लगी. पूरी बात पूछने पर युवती ने घरवालों को आपबीती बताई. वहीं एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि 'शिकायत मिलने पर मामले की जांच कर मुकदमा दर्ज किए जाने के लिए आदेश दिए हैं, जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे कार्रवाई की जाएगी.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details