उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

जौनपुर में मूर्ति विसर्जन के बाद तालाब में डूबा युवक

By

Published : Oct 5, 2022, 11:00 PM IST

जौनपुर में मूर्ति विसर्जन के बाद युवक की तालाब में डूबकर मौत हो गई. मौके पर पहुंचे सीओ और गोताखोरों ने 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला. वहीं, हादसे के बाद से मृतक के माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है.

etv bharat
जौनपुर में मूर्ति विसर्जन

जौनपुरः बरसठी थाना क्षेत्र में विजयदशमी के अवसर पर मूर्ति विसर्जन के बाद माता-पिता के सामने एक युवक तालाब में डूब गया. माता-पिता के चिल्लाने पर एक युवक ने तालाब में कूदकर उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन वह कामयाब नहीं हो सका. वहीं, मौके पर पहुंचे सीओ और गोताखोरों ने 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बरसठी थाना क्षेत्र के पिलकथुआ गांव के निवासी संग्राम गौतम ने अपने घर में मां दुर्गा के मूर्ति स्थापित की थी. 9 दिन पूजा-पाठ करने के बाद बुधवार की सुबह 10 बजे गांव के ही एक विशालकाय तालाब पर विसर्जन करने के लिए पहुंचे. संग्राम सिंह के साथ उनकी पत्नी सरोजा देवी और उनका बेटा विनय गौतम(21) साथ गया था. मां दुर्गा की मूर्ति विसर्जित करने के बाद सभी घर की तरफ चले, तो विनय गौतम ने अपनी माता से बोला कि हम तालाब में नहाकर तब चलते हैं.

इसके बाद पिता संग्राम गौतम और माता सरोजा देवी तालाब के किनारे बैठ गए. उनका बेटा विनय गौतम नहाने के लिए तालाब में उतरा और उसका पैर फिसल गया. इसके बाद वह गहरे पानी में चला गया. जब बेटा तालाब में डूबने लगा, तो उसकी माता और पिता बचाने के लिए चिल्लाने लगे. तालाब पर विसर्जन के लिए आए लोगों में हाहाकार मच गई, लेकिन कोई भी तालाब के गहरे पानी में उतरने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था. इसके बाद गांव का ही एक युवक नरेंद्र कुमार तालाब में कूद पड़ा, जब तक वह दूसरे युवक के पास पहुंचता युवक पूरी तरह पानी के अंदर लापता हो चुका था.

मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष ने फायर बिग्रेड को सूचना दी. इसके बाद सीओ अशोक कुमार सिंह और उप जिलाधिकारी अर्चना ओझा को सूचित किया गया. थोड़ी देर में ही एसडीएम, सीओ फायर बिग्रेड के साथ मौके पर पहुंचे और गोताखोरों के माध्यम से डूबे युवक की तलाश शुरू कर दी. 5 घंटे की की कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details