उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

नगर विकास राज्य मंत्री ने किया 287 परियोजनाओं का लोकार्पण

By

Published : Mar 1, 2019, 4:47 PM IST

जौनपुर में नगर विकास राज्य मंत्री गिरीशचंद्र यादव ने 287 परियोजनाओं का लोकार्पण किया. इसमें जिले की सभी विधानसभा क्षेत्रों से जुड़ी परियोजनाएं शामिल हैं.

नगर विकास राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव

जौनपुर: लोक निर्माण विभाग में नगर विकास राज्य मंत्री गिरीशचंद्र यादव ने 287 परियोजनाओं का लोकार्पण किया. इसमें जिले की सभी विधानसभा क्षेत्रों से जुड़ी परियोजनाएं शामिल हैं.

जौनपुर में नगर विकास राज्य मंत्री गिरीशचंद्र यादव ने परियोजनाओं का लोकार्पण किया.

287 परियोजनाओं में जफराबाद विधानसभा क्षेत्र में 46, सदर विधानसभाक्षेत्रमें 6, मड़ियाहूं विधानसभाक्षेत्रमें 39, केराकत विधानसभाक्षेत्रमें 24, बदलापुर विधानसभाक्षेत्रमें 36, शाहगंज विधानसभाक्षेत्रमें 39, मछलीशहर विधानसभाक्षेत्रमें 39, मुंगरबादशाह विधानसभाक्षेत्रमें 26 एवं मल्हनी विधानसभाक्षेत्रमें 31 परियोजनाओं का लोकार्पण किया. इन योजनाओं को लगभग 61 करोड़ रुपये से तैयार किया जाएगा. नगर विकास राज्य मंत्री ने कहा कि परियोजनाओं को 45 दिनों के अंदर पूरा किया जाएगा.

Intro:जौनपुर ( march 1) जनपद के लोक निर्माण विभाग द्वारा जनपद में नौ विधानसभा सभा के 287 परियोजनाओं का शिलायन्स एवं लोकार्पण किया गया| सूबे के नगर राजयमंत्री ने परियोजना की हरी झंडी दिखा कर लोकार्पण किया| प्रोग्राम में दोनों विधानसभा क्षेत्र के सांसद मौजूद थे| जनपद में अब तक सबसे ज्यादा परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलायन्स हुआ


Body:वीओ -- लाइन बाजार थाना स्थित लोक निर्माण विभाग में नगर विकास राज्य मंत्री गिरीशचंद्र यादव 287 परियोजनाओं का शिलायंस किया| जिसमें जफराबाद विधानसभा के 46, सदर विधान सभा के 6, मड़ियाहूं 39, केराकत 24, बदलापुर 36, शाहगंज 39, मछलीशहर 39, मुंगरबादशाह 26 एवं मल्हनी विधानसभा में 31 परियोजनाओं का शिलायन्स किया गया| जिसकी अनुमानित कीमत 61 करोड़ रुपया है|


Conclusion:नगर विकास राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने बताया कि करीब 61 करोड़ से 287 परिजनों का किया गया जौनपुर के नौ विधानसभा के किया गया | इस परिजनों को 45 दिनों के अंदर पूरा करना है| मंत्री ने तंग करते हुए कहा कि इसमें 9 विधानसभाओं के परिजनों का शिलान्यास किया गया| जिसमें अन्य पार्टियों के जुड़े हुए प्रतिनिधि शामिल होने नहीं आएं सबको निमंत्रण भेजा गया था जो सही नहीं है | सार्वजनिक योजनाओं में सभी को साथ होना चाहिए था | मंत्री ने आगे कहा की वह हमारी सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार करना पड़ेगा| इसके पहले भी हमने जो रऋण मुक्ति योजना की प्रोग्राम में भी किया गया था जिसमें सभी लोगों को बुलाया गया था उसमें भी कोई शामिल नहीं हुआ था|

बाईट -- गिरीशचंद्र यादव ( नगर विकास राज्य मंत्री)

Thanks & Regards
surendra Kumar Gupta
8052323232, 7499077473

ABOUT THE AUTHOR

...view details