उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

जौनपुर में स्कूल चलो अभियान के मंच पर फटा गुब्बारा, लगी आग, राज्य मंत्री गिरीश यादव समेत अतिथि बाल-बाल बचे

By

Published : Apr 3, 2023, 10:53 PM IST

जौनपुर जिला प्रशासन द्वारा स्कूल चलो अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में हादसा हो गया. मौके पर लोग घटना देख दहल गए, घटना का वीडियो वायरल हुआ है. मौके पर मौजूद शिक्षक व छात्रों में हादसे के बाद दहशत का माहौल है.

Etv Bharat
Etv Bharat

जौनपुर में मंच पर हुए हादसे का वीडियो

जौनपुर: स्कूल चलो अभियान के शुभारंभ के दौरान राज्य मंत्री गिरीश यादव के दीप प्रज्ज्वलन के दौरान अचानक गुब्बारा फट गया. इसमें इतना तेज धमाका हुआ और आग की लपट निकली कि मंच पर मौजूद लोग नीचे गिर गए. मंच पर एमएलसी बृजेश सिंह, बीएसए गोरखनाथ पटेल भी थे. हादसे में चार लोगों को हल्की चोटें आई हैं. बताया जा रहा है कि दीप प्रज्ज्वलन के दौरान अगरबत्ती जलाते समय गुब्बारे में आग लगने से वह फट गया और आग लग गई.

घटना नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित नगर पालिका ग्राउंड में हुई. यहां सोमवार को बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा स्कूल चलो अभियान के तहत कार्यक्रम चल रहा था. जहां मुख्य अतिथि राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार खेल एवं युवा कल्याण उत्तर प्रदेश सरकार गिरीश चन्द्र यादव, विशिष्ट अतिथि सदस्य विधान परिषद बृजेश सिंह, मडियाहूं विधायक के प्रतिनिधि व डायट प्राचार्य डॉ. राकेश सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित किया और दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया. लेकिन, इसी दौरान अचानक अगरबत्ती की आग से गुब्बारा फट गया. गुब्बारे की आवाज व आग की लपटें देख लोग दहशत के कारण मंच पर ही गिर गए. फिलहाल इस कार्यक्रम को किसी तरह से आगे बढ़ाया गया.

मंत्री द्वारा हरी झंडी दिखाकर स्कूल चलो अभियान की रैली को रवाना किया गया. रैली में शिक्षक, शिक्षिका, बच्चों ने विभिन्न नारे लगाते हुए चल रहे थे. रैली नगर पालिका मैदान से अलफ्स्टीनगंज, अटाला मस्जिद, शाही किला, चहारसू चौराहा, कोतवाली चौराहा होते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय तक गई. अन्त में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल ने सभी का आभार किया. संचालन अजय मौर्य एसआरजी ने किया.

इस अवसर पर डायट प्रवक्ता मनीष सिंह, डॉ. आरएन यादव, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी जितेंद्र कुमार, जिला समन्वयक मोहम्मद रजा, अरुण मौर्य, सतेन्द्र गुप्ता, शशिधर उपाध्याय, प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष अमित सिंह, यूटा अध्यक्ष संजय सिंह, पू.मा. शिक्षक संघ अध्यक्ष अतुल प्रकाश यादव, एसआरजी डॉ. अखिलेश सिंह, डॉ. कमलेश यादव, राजू सिंह, सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा, प्रीति श्रीवास्तव, अर्चना सिंह, व्यायाम शिक्षक रविचंद यादव, राकेश यादव, डा. संतोष तिवारी, समस्त एआरपी, समस्त व्यायाम शिक्षक, विशेष शिक्षक आदि उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ेंः माफिया अतीक ने जीशान से फोन पर कहा था, जमीन शाइस्ता के नाम करो या रंगदारी दो, नहीं तो गोली खाओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details