उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

शराब पीने के विवाद में युवक की ईंट से सिर कूंचकर हत्या

By

Published : Jan 1, 2023, 4:25 PM IST

जौनपुर में युवक की नृशंस हत्या का मामला सामने आया है. चलिए जानते हैं पूरे मामले के बारे में.

Etv bharat
शराब पीने के विवाद को लेकर एक युवक का सिर कुचकर हत्या से इलाके में सनसनी

जौनपुरः जिले के बरसठी थाना क्षेत्र के सराय विक्रम गांव में साल के पहले दिन एक परिवार की खुशियां मातम में बदल गईं. यहां शराब पीने के विवाद को लेकर एक बनवासी युवक की ईंट से सिर कूंचकर नृशंस हत्या (murder In dispute over drinking alcohol in Jaunpur) कर दी गई. हत्यारे शव को झाड़ी में फेंककर फरार हो गए. घटना का पता सुबह चलने पर मौके पर बरसठी थानाध्यक्ष व क्षेत्राधिकारी पहुंचे. ग्रामीणों की मांग पर डॉग स्क्वायड टीम को बुलाया गया. डॉग स्क्वायड टीम के सहारे एक युवक को गिरफ्तार कर पुलिस थाने ले गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

जिले के मड़ियाहूं तहसील के बरसठी थाना क्षेत्र के सरायविक्रम गांव में रविवार की सुबह गांव के भगवान सिंह के घर के पीछे भीटे के पास स्थित तालाब के खड़ंजे की झाड़ी में एक युवक की खून से लथपथ लाश मिली. ग्रामीणों के मुताबिक युवक की ईंट से सिरकर कूंचकर हत्या की गई थी. शव से 20 फुट दूर खून से सना ईंट, एक मफलर, लोअर व दस रुपए का नोट मिला. सूचना पर बरसठी थानाध्यक्ष दिनेश कुमार भी जांच करने पहुंच गए. मड़ियाहूं क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिंह, मड़ियाहूं कोतवाल ओम नारायण सिंह भी मौके पर पहुंच गए. ग्रामीणों की मांग पर डॉग स्क्वाड एवं फॉरेंसिक टीम बुलाया गया. डॉग स्क्वॉयड सूंघते हुए गोविंदा गौतम के घर पहुंचा तो पुलिस ने उसे संदिग्ध मानकर हिरासत में ले लिया.

जानकारी के मुताबिक पंधारी बनवासी, बबुआ बनवासी एवं गोविंदा गौतम शनिवार की रात 8:30 बजे सुखलालगंज बाजार स्थित सरकारी दारू की दुकान पर शराब पीते देखे गए थे. इसके बाद अंदेशा व्यक्त किया जा रहा है कि वह वहां से तीनों घर के लिए चले. भगवान सिंह के घर के पीछे स्थित तालाब के खड़ंजा पर तीनों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद पंधारी बनवासी की बेरहमी से ईंट से कूंचकर हत्या कर दी गई. उसके शव को निर्वस्त्र कर पास कीझाड़ी में फेंककर आरोपी फरार हो गए.

इस संबंध में थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि शराब पीने को लेकर कहासुनी के बाद बनवासी की हत्या की गई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं, क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया शराब पीने को लेकर हुई कहासुनी के बाद हत्या प्रतीत हो रही है. पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः वाराणसी में रेलवे कर्मचारी, पत्नी व बच्चे की संदिग्ध हालात में मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details