उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ट्रक ड्राइवर की चाकुओं से गोदकर हत्या, शव खेत में फेंक हत्यारे फरार

By

Published : Feb 10, 2021, 3:49 PM IST

जालौन में ट्रक ड्राइवर की बदमाशों ने चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी. ड्राइवर की हत्या की वारदात को उस वक्त अंजाम दिया गया, जब वो खाना खाने के लिए ढाबे पर उतरा था. पुलिस पुरानी रंजिश को हत्या की वजह बता रही है.

jalaun
ट्रक ड्राइवर की हत्या

जालौन:जिले में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. उरई से औरैया जा रहे ट्रक के ड्राइवर की बदमाशों ने हत्या कर दी. जिसके बाद शव को खेत में फेंककर बदमाश फरार हो गये. घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है.

ट्रक ड्राइवर की हत्या
घटना उरई मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर कुठौंद थाना क्षेत्र के मदारीपुर के पास का है. बताया जा रहा है ट्रक ड्राइवर उपेंद्र उरई से औरैया जा रहा था. इसी बीच एक ढाबे के पास ट्रक ड्राइवर की चाकुओं से गोदकर बदमाशों ने हत्या कर दी. ड्राइवर के शव को मटर के खेत में फेंककर बदमाश फरार हो गये. स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी. पुलिस ने बताया हत्या रंजिशवश हुई है. क्योंकि नगदी और ट्रक में मौजूद सामान से कोई छेड़छाड़ नहीं हुई.

ट्रक ड्राइवर की फोन पर किसी से हुई थी कहासुनी
मृतक की शिनाख्त उपेंद्र की रूप में हुई है. मृतक ड्राइवर मलथुवा थाना क्षेत्र के सिरसा कलार का रहने वाला बताया जा रहा है. इस मामले में जालौन के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह ने बताया कि मृतक उपेन्द्र मदारीपुर स्थित सिंह ढाबा पर खाना खाने के लिए उतरा था. जहां उसने खाना खाने के बाद किसी से फोन पर बात की. जिससे उसकी हॉट टॉक हुई. इसी दौरान किसी ने उसकी चाकू से गोदकर हत्या कर दी और शव को मटर के खेत में फेंक दिया. जब तक होटल के आसपास के लोग वहां पर पहुंचते तब तक हत्या आरोपी मौके से फरार हो चुके थे. पुलिस दावा कर रही है कि जल्द ही हत्यारों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details