उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

पावर ग्रिड से कीमती सामान चुराने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 9 आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Feb 26, 2022, 10:04 PM IST

यूपी के जालौन में एसओजी व सर्विसलांस संयुक्त पुलिस टीम ने मिलकर चोरी करने वाले 9 अंतर्राज्यीय चोरों को पकड़ लिया है. ये चोर पावर ग्रिड का कीमती सामान चुराकर उसे बेचने का काम करते थे. पावर ग्रिड के 35 लाख रुपए के 5 कंडक्टर ड्रम, तीन देसी तमंचों के साथ अन्य कई सामान बरामद हुए.

ETV BHARAT
एसओजी और सर्विलांस टीम

जालौनः जनपद की एसओजी और सर्विलांस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने 9 अंतरराज्यीय शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है, जो पावर ग्रिड का कीमती सामान चुराकर उसे कम दामों में बेचने का काम करते थे. जबकि 6 आरोपी पुलिस को चकमा देकर भाग गए. पुलिस ने इनके पास से चुराये गये पावर ग्रिड के सामान के साथ एक ट्रक, एक कार और तमंचे बरामद किए हैं. पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों को जेल भेज दिया है.

पुलिस अधीक्षक रवि कुमार ने बताया कि 22 फरवरी को पश्चिम बंगाल के जनपद मालदा के गुदिया इंगलिया बाजार निवासी हबीबुर्रहमान पुत्र दाऊद अली ने डकोर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था. ग्राम टिमरू की साइड से पावर ग्रिड के 5 कंडक्टर ड्रम चोरी हो गए जिस पर पुलिस ने मामला पंजीकृत करते हुए जांच शुरू कर दी थी साथ ही इस खुलासे के लिए अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौधरी, क्षेत्राधिकारी उरई विजय आनंद के नेतृत्व में डकोर एसओजी और सर्विलांस टीम को लगाया था.

टीम ने कड़ी मेहनत करते हुए इस वारदात को अंजाम देने वाले भीम सिंह उर्फ चंदू पुत्र प्रहलाद निवासी ज्वालापुरी थाना मियांवाली नई दिल्ली, फारुख खान पुत्र बुद्ध सिंह निवासी ककरारी थाना अलवर राजस्थान, रामबाबू निषाद पुत्र रामभजन निषाद निवासी सावलगडेरा फतेहपुर, राजेंद्र साहू पुत्र कन्हैया साहू, शुक्ला खां पुत्र मोहर खान, जैकम खान पुत्र दीनू खान, अलीजान पुत्र शेर खान, शौकत खान पुत्र सुलेमान तथा शरीफ का पुत्र उमरदीन निवासीगण अलवर राजस्थान को खिरिया घाट की तरफ जाने वाली प्राइमरी स्कूल के पास से सुबह 4:30 बजे गिरफ्तार किया. वहीं, मौके से शौकत खान पुत्र ममल खां, इमरान पुत्र इमरत निवासीगण अलवर राजस्थान राजेंद्र निषाद, छेदी निषाद निवासीगण फतेहपुर पूरन कबाड़ी तथा दो तीन अज्ञात लोग मौके से फरार हो गए.

यह भी पढ़ेंः आरटीओ में ऑटो मालिक-चालक संघ का हंगामा, अधिकारी पर घूस मांगने का आरोप

पुलिस अधीक्षक रवि कुमार ने पकड़े गए लोगों से पूछताछ की. पूछताछ में शौकत खान पुत्र ममल ने बताया कि 21 फरवरी की रात्रि को ग्राम कैमरों के पास से बुंदेलखंड एक्सप्रेस के निकट 5 कंडक्टर डैम रखे थे. जिसकी सुरक्षा में 2 चौकीदार लगे थे. सभी को असलहा दिखाकर 5 कंडक्टर डैम चुरा कर उन्हें दो अलग-अलग ट्रकों में रखकर ले गए. रास्ते में एक ट्रक खराब होने के कारण दो कंडक्टर ड्रम को उतार कर दूसरे ट्रक में ले जा रहे थे. उसी दौरान झांसी कानपुर हाईवे पर पुलिस की चेकिंग होने के कारण आगे चल रही कार जिसमें राजेंद्र साहू व भीम सिंह और चंदू के बताने पर ट्रक को राठ रोड ले आए. उसी दौरान डकोर एसओजी पुलिस टीम ने सभी को पकड़ लिया. पुलिस ने चोरी किए गए पावर ग्रिड के 35 लाख रुपए के 5 कंडक्टर ड्रम, तीन देसी तमंचा, पांच जिंदा कारतूस, एक ट्रक 22 चक्का, एक कार स्विफ्ट, एक मारुति डिजायर तथा छह चाकू बरामद किए हैं. पकड़े गए आरोपियों का राजस्थान दिल्ली महाराष्ट्र में मामले दर्ज हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details