उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ऐतिहासिक होगा बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन समारोह, सीएम योगी ने तैयारियों का लिया जायजा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से पहले सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के लोकार्पण की तैयारी को लेकर एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण किया. साथ ही कार्यक्रम की तैयारी को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.

etv bharat
सीएम योगी आदित्यनाथ

By

Published : Jul 11, 2022, 9:20 PM IST

जालौनःबुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के लोकार्पण की तैयारी को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमावार को एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 जुलाई को एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण कर इसे देश को समर्पित करेंगे. योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम की तैयारी को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान सीएम योगी के साथ जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, सूक्ष्म एवं माध्यम राज्य मंत्री भानु वर्मा व अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी, एडीजी जोन कानपुर भानु भास्कर, मंडलायुक्त अजय शंकर पाण्डेय समेत जालौन की डीएम एसपी व उच्चाधिकारी वह समस्त जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.

सीएम योगी आदित्यनाथ कैथेरी में बने बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के टोल प्लाजा पर दोपहर लगभग 2:20 पर पहुंचे. जहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा स्थल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद उन्होंने एक्सप्रेस-वे के टोल प्लाजा पर ही मीटिंग हाल में शासन तथा जिला प्रशासन के शीर्ष अधिकारियों जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक की, जिसमें सभी को निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम को भव्य और दिव्य बनाने की पूरी कोशिश की जाए. क्योंकि यह एक्सप्रेस-वे बुंदेलखंड के विकास के लिए नया आयाम स्थापित करेगा.

संवाददाता वरुण द्विवेदी

उन्होंने कहा कि प्रदेश का पिछड़ा इलाका माने जाने वाले बुंदेलखंड को यह एकसप्रेस-वे बड़ी गति देने वाला साबित होगा. यह एक्सप्रेस-वे बुंदेलखंड के पांच जिलों चित्रकूट, बांदा, हमीरपुर, महोबा, जालौन से होकर औरैया और इटावा जिले में कुदरैल के पास लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे से जुड़ा है. चित्रकूट से दिल्ली की दूरी छह घंटे में तय की जा सकेगी. इस एक्सप्रेस-वे से बुंदेलखंड के साथ ही साथ कानपुर और उससे जुड़े प्रदेश के अन्य नगरों को भी बड़ी उड़ान मिलेगी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 16 जुलाई को बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करने के लिए जालौन के कैथेरी गांव आ रहे हैं. प्रधानमंत्री के आगमन पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ जनसभा और लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण प्रस्तावित है.

पढ़ेंः पीएम के आगमन से पहले मुख्य सचिव ने एक्सप्रेस-वे का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दी जिम्मेदारी

अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पत्रकारों से बात की. उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड के विकास की धुरी बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे बनने जा रहा है. प्रधानमंत्री ने फरवरी 2020 में इस एक्सप्रेस-वे की आधारशिला रखी थी, मार्च 2020 में कोरोना आने के बावजूद उत्तर प्रदेश सरकार ने समय सीमा के पहले ही इस एक्सप्रेस-वे का निर्माण कर लिया है. यह लगभग 300 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेस-वे है. यह एक्सप्रेस-वे 14 जुलाई को पूरा तैयार हो जाएगा.

16 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे देश के लिए इस एक्सप्रेस-वे का शुभारंभ करेंगे. इस एक्सप्रेस-वे से जालौन, हमीरपुर, महोबा, चित्रकूट, बांदा जनपद में इंडस्ट्रियल क्लस्टर भी विकसित होंगे. चित्रकूट से दिल्ली की दूरी कम होगी. उन्होंने कहा कि डिफेंस प्रोडक्शन कोरिडोर आदरणीय प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी परियोजना है, उसके दो महत्वपूर्ण जिले चित्रकूट और झांसी बुंदेलखंड में आते हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details