उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

युवक की आत्महत्या के 24 घंटे बाद मुर्दे पर दर्ज हुआ धोखाधड़ी व मारपीट का केस

By

Published : Sep 6, 2021, 3:20 PM IST

मुर्दे पर दर्ज हुआ धोखाधड़ी व मारपीट का केस

जालौन जिले की शहर कोतवाली में एक मुर्दे पर एफआईआर दर्ज करने का मामला सामने आया है. मृतक युवक की आत्महत्या करने के 24 घंटे बाद पुलिस ने उसके ऊपर धोखाधड़ी और मारपीट का मामला दर्ज किया है.

जालौन :जालौनजिले की शहर कोतवाली में पुलिस ने एक अनोखा कारनामा कर डाला. पुलिस ने एक मुर्दे पर एफआईआर दर्ज की है. एफआईआर में नाम दर्ज युवक ने 24 घंटे पहले ही फांसी लगाकर अपनी जान दे दी थी. कोतवाली उरई ने मृतक युवक सागर पर मारपीट और धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है. मामले की सूचना उच्चाधिकारियों को लगी तो पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने पूरे मामले में जांच के आदेश देने के साथ ही, शहर कोतवाल विनोद पांडे और आरक्षी रमेश यादव को लाइन हाजिर कर दिया है.

दरअसल, ये पूरा मामला उरई कोतवाली का है. यहां के मोहल्ला राजेंद्र नगर में शुक्रवार की रात को सागर गुप्ता ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी. शनिवार को पुलिस ने पंचनामा भर उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. बाद में उसके खिलाफ पत्नी पूजा की तहरीर पर मारपीट व धोखाधड़ी की धाराओं में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया.

जानकारी के अनुसार, युवक सागर ने पूजा के साथ प्रेम विवाह किया था. लेकिन पत्नी पूजा का आरोप है कि सागर उसके साथ मारपीट करता था. इस पूरे मामले में पुलिस की चूक यह हो गई कि जो व्यक्ति मर चुका था, उसके खिलाफ मुकदमा कैसे दर्ज कर लिया गया. कोतवाल विनोद कुमार पांडेय का कहना है कि तहरीर मिली थी जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है.

इसे भी पढ़ें-प्यार चढ़ा परवान : परिवार ने किया विरोध फिर भी मुस्लिम युवती ने मंदिर में किया विवाह, जानें क्या है मामला

इस पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक जालौन रवि कुमार का कहना है महिला ने एक प्रार्थना दिया था, जिसमें आरोप लगाया था कि एक युवक उसे परेशान करता है और उससे रुपये की मांग करता है. मामला में 4 सितंबर को एफआईआर पंजीकृत किया गया था, लेकिन एफआईआर स्पंज कर दी गई हैं. फिलहाल कोतवाली उरई के इंस्पेक्टर और दीवान को लाइन हाजिर कर दिया है, और मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details