उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

जालौन: एआरटीओ प्रशासन सहित एक ही परिवार के 15 लोग मिले कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Jul 17, 2020, 5:09 PM IST

उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के उरई में एआरटीओ प्रशासन और कालपी तहसील के तीन कर्मचारियों सहित 16 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. प्रशासन ने कालपी तहसील को एक हफ्ते के लिए बंद कर दिया है.

डीएम डॉ. मन्नान अख्तर
डीएम डॉ. मन्नान अख्तर

जालौन :जनपद में कोरोना संक्रमण का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है. अब इसकी गिरफ्त में प्रशासनिक अधिकारी भी आने लगे हैं. उरई में एआरटीओ प्रशासन और कालपी तहसील के तीन कर्मचारियों सहित 16 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. उप जिलाधिकारी ने कालपी तहसील को एक हफ्ते के लिए बंद कर दिया है. इसके साथ ही डीएम ने 32 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेज दिए हैं. जनपद में अब कोरोना का ग्राफ 229 पर पहुंच गया है. वहीं अब एक्टिव केस 32 हो गए हैं.

डीएम डॉ. मन्नान अख्तर ने बताया कि उरई मुख्यालय में परिवहन कार्यालय में तैनात एआरटीओ प्रशासन को कुछ समय से बुखार आ रहा था. जब उनकी कोरोना की टेस्टिंग कराई गई, तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई. वहीं कालपी के उप जिलाधिकारी कौशल किशोर ने बताया कि पूर्व में एक तहसील कर्मचारी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी. उक्त कर्मचारी की कांटेक्ट ट्रेनिंग कराई गई, तो शुक्रवार को कालपी तहसील के तीन कर्मचारियों और उनके परिवार सहित 15 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई. यह सभी लोग कालपी के तरी बुल्ला इलाके के रहने वाले हैं.

जहां कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, उस इलाके को पूरी तरह से हॉटस्पॉट में तब्दील कर सील कर दिया गया है. साथ ही तहसील परिषद में बने कोर्ट रूम से लेकर अन्य कार्यालय को भी एक हफ्ते के लिए बंद कर युद्ध स्तर पर सैनिटाइजिंग का काम जारी है, ताकि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. इसके साथ ही संक्रमितों की कांटेक्ट रेसिंग की जा रही है. उनके संपर्क में आए 24 से अधिक लोगों के भी सैंपल कलेक्ट किए जा चुके हैं. वहीं संपर्क में आए अन्य लोगों को होम क्वॉरेंटाइन रहने को कहा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details