उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

हाथरस में 3 करोड़ से अधिक का गांजा बरामद, 6 तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Sep 3, 2021, 9:06 AM IST

हाथरस में 3 करोड़ से अधिक का गांजा बरामद

हाथरस जिले में एसओजी टीम व थाना हाथरस गेट पुलिस ने 6 मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से 727 किग्रा गांजा बरामद किया गया. बरामद गांजे की कीमत अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में करीब 3 करोड़ 50 लाख रुपये बताई जा रही है.

हाथरस: यूपी के हाथरस जिले में एसओजी टीम व थाना हाथरस गेट पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपियों के कब्जे से करीब साढ़े तीन करोड़ रुपये की कीमत का 727 किग्रा गांजा और तस्करी में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर कार व ट्रक बरामद हुआ है.

पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा अवैध मादक पदार्थों की बरामदगी एवं तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान 'ऑपरेशन प्रहार' के क्रम में पुलिस को मुखबिर से गांजा तस्करों के आने की सटीक सूचना मिली थी. इस सूचना पर एसओजी और हाथरस गेट पुलिस ने हतीसा पुल के पास मथुरा-हाथरस रोड पर चैकिंग शुरू की थी. इस दौरान एक स्विफ्ट डिजायर कार एवं टाटा ट्रक को रोका और चेकिंग की तो उसमे में बोरों में गांजा भरा हुआ था. दोनों गाड़ियों में 6 लोग सवार थे, जिन्हें पुलिस ने पकड़ लिया.

जानकारी देते एसपी.

गिरफ्तार अभियुक्तों में विष्णु सारस्वत पुत्र स्व. खजान सिंह निवासी माली का नगला थाना गांधी पार्क जनपद अलीगढ़, बहादुर जाटव पुत्र हरी सिंह निवासी भदैसी थाना गांधीपार्क जनपद अलीगढ़, रवि कुमार उर्फ राधे यादव पुत्र जयदेव सिंह निवासी लालगढी थाना सिकंदराराऊ जिला हाथरस, सुखवीर सिंह यादव पुत्र सियाराम निवासी नगला दली थाना पिलुआ जनपद एटा, दानिश पुत्र इकराम निवासी शाहबुद्दीनगंज पुरानी तहसील रोड़ कस्बा व थाना कोतवाली सिकन्द्राराऊ (हाथरस) रंजीत दिवाकर पुत्र पप्पू निवासी मियां का नगला थाना हसायन जनपद हाथरस हाल निवासी बाबा कालोनी कमालपुर रोड़ थाना गांधी पार्क जनपद अलीगढ़ निवासी हैं.

गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 727 किग्रा0 अवैध गांजा (अन्तर्राष्ट्रीय कीमत करीब 3 करोड़ 50 लाख रुपये) तस्करी में प्रयुक्त एक स्विफ्ट डिजायर कार और एक टाटा ट्रक, 5 मोबाइल फोन और 5,050 रुपये नकद बरामद हुआ है.

इसे भी पढ़ें:-एक करोड़ 75 लाख की चरस के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार

एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि चेकिंग के दौरान 6 गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास से 726 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब साढ़े तीन करोड़ रुपये है. उन्होंने बताया कि यह लोग उड़ीसा से माल ला रहे थे और हाथरस होते हए मथुरा की ओर जा रहे थे तभी चेकिंग के दौरान इन्हें पकड़ लिया गया. एसपी ने बताया कि उनसे पूछताछ कर इनके नेटवर्क की जानकारी की जा रही है. उन्होंने टीम को इनाम देने की भी घोषणा की है. पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ थाना हाथरस गेट में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details