उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

नकली शराब बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार

By

Published : May 18, 2021, 5:58 AM IST

हाथरस में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस और आबकारी की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर अवैध शराब बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. साथ ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

हाथरसः जिले की मुरसान कोतवाली पुलिस और आबकारी टीम की संयुक्त कार्रवाई में हुई छापेमार कार्रवाई में अवैध शराब बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है. टीम ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर अवैध शराब बनने में इस्तेमाल होने वाला समान, उपकरण के अलावा, पैकिंग करने का सामान भी बरामद किया है.

नकली शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़

रविवार को अवैध शराब के निर्माण तथा बिक्री पर अंकुश लगाए जाने के दृष्टिगत जनपद में चलाए जा रहे "ऑपरेशन प्रहार" के तहत कार्रवाई के क्रम में मुरसान कोतवली पुलिस तथा आबकारी टीम ने संयुक्त रुप से ग्राम गदाई में छापेमारी कर अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. इस फैक्ट्री में रेक्टिफाइड स्प्रिट, कैरीमल और कैमिकल कलर का प्रयोग करते हुए शराब बनाई जाती थी. इस नकली शराब को यह लोग नकली रैपर और क्यूआर कोड लगाकर पैकिंग कर उसको बेचते थे.

इसे भी पढ़ें-ग्रामीणों ने काटी डॉल्फिन मछली, 2 के खिलाफ मामला दर्ज

तीन आरोपी गिरफ्तार

छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से तीन अभियुक्तों पवन उर्फ छोटू पुत्र बनवारी लाल निवासी सलेमपुर थाना सादाबाद, सोना पुत्र लाखन सिंह निवासी गदाई थाना मुरसान तथा सुनील कुमार उर्फ बाबा पुत्र गुलाब सिंह निवासी नगला टीका थाना कोतवाली सदर हाथरस को गिरफ्तार किया है.

यह सामान हुआ बरामद

इनके कब्जे से 230 लीटर रेक्टिफाइड स्पिरिट, 2700 खाली क्वार्टर, 04 लीटर केरेमल व कैमिकल कलर, दो बंडल नकली क्यूआर कोड, 4003 ढक्कन, एक सैन्ट्रो कार संख्या यूपी 80 ए एल 4942, बोटल सील करने वाली पैकिंग मशीन, एक एल्कोमीटर आदि शराब बनाने के उपकरण बरामद हुए है.

आबकारी टीम करेगी मामले की जांच

इस पूरे प्रकरण के सम्बन्ध में आबकारी टीम द्वारा गहनता से जांच की जा रही है. गिरफ्तारी और बरामदगी के सम्बन्ध में थाना मुरसान पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि "ऑपरेशन प्रहार" के तहत छापेमारी कार्रवाई के दौरान एक अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है. जिसमें तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस टीम को उनके सराहनीय कार्य के उत्साहवर्धन के लिए 25 हजार रुपये के नगद पुरस्कार से सम्मानित किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details