उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

स्वास्थ्य विभाग का कारनामा, मृतक को भेज दिया कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगने का मैसेज

By

Published : Feb 2, 2022, 8:04 AM IST

हाथरस में स्वास्थ्य विभाग का कारनामा सामने आया है. विभाग ने मृतक को कोरोना वैक्सीन सेकंड डोज सफलतापूर्वक लगाए जाने का मैसेज भेज दिया. यह मैसेज देखकर परिवार में अफरा-तफरी मच गई. परिवार के लोगों ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

स्वास्थ्य विभाग का कारनामा
स्वास्थ्य विभाग का कारनामा

हाथरस: स्वास्थ्य विभाग मुर्दों को भी वैक्सीन लगाने लगा है. ऐसा ही मामला हाथरस जिले में सामने आया है. यहां कस्बा मुरसान में एक मृतक के यहां फोन पर उसे कोरोना की सेकंड डोज सफलतापूर्वक लगाए जाने का मैसेज पहुंचा. इस मैसेज के पहुंचने पर मृतक के परिवार में अफरा-तफरी मच गई. परिवार के लोगों का कहना है कि इसके दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.

जिले के कस्बा मुरसान में रहने वाले विनोद कुमार अग्रवाल के कोरोना वैक्सीन की फर्स्ट डोज 5 जून 2021 को लगी थी. उनको सेकंड डोज 18 सितंबर 2021 को लगाई जानी थी, लेकिन वह अपनी सेकंड डोज नहीं लगवा पाए. इस बीच 9 जनवरी 2022 को उनकी मौत हो गई थी. 28 जनवरी को कोरोना की सेकंड डोज सफलतापूर्वक लगाएं जाने का मैसेज उनके यहां मोबाइल पर पहुंचा तो यह देखकर परिवार के सभी लोग हैरान थे.

स्वास्थ्य विभाग का कारनामा

यह भी पढ़ें:यूपी में कोरोना की रफ्तार घटी, मंगलवार को मिले 4,901 नए मरीज...

विनोद अग्रवाल के बेटे विनीत कुमार अग्रवाल ने बताया कि उनके पिता की 9 जनवरी को मौत हो गई थी. उनकी मौत के बाद मोबाइल पर उनको कोरोना की सेकंड डोज सफलतापूर्वक लगाए जाने का मैसेज आया. उन्होंने यह भी बताया कि उनकी मां के भी अभी दूसरी डोज नहीं लगी है, उनके भी कोरोना वैक्सीन की सेकंड डोज लगाए जाने का मैसेज आया है. विनीत चाहते हैं कि स्वास्थ्य विभाग के जिन लोगों ने भी इस तरह की लापरवाही की है उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.

स्वास्थ्य विभाग

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details