उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

Harsh firing in Hathras: हर्ष फायरिंग में 4 घायल, पुलिस ने दूल्हे के पिता को लिया हिरासत में

By

Published : Feb 11, 2023, 7:29 AM IST

हाथरस में बारात चढ़ने के दौरान हर्ष फायरिंग में 4 लोग घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक इलाज के बाद अलीगढ़ हायर सेंटर रेफर किया गया. पुलिस ने दूल्हे के पिता को हिरासत में ले लिया है.

Harsh firing in Hathras
Harsh firing in Hathras

घटना की जानकारी देते एसपी देवेश कुमार पांडेय

हाथरसःजिले के कस्बा सहपऊ में शुक्रवार रात बारात चढ़त के दौरान हुई हर्ष फायरिंग में 4 बैंडकर्मी गोली लगने से घायल हो गए. फायरिंग में लोगों के घायल होने से बारात में भगदड़ मच गई. इसके बाद आनन-फानन में घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें अलीगढ़ हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दूल्हे के पिता को हिरासत में ले लिया.

इंस्पेक्टर श्याम सिंह ने बताया कि कस्बा सहपऊ में खाद बीज विक्रेता दिलीप वार्ष्णेय के बेटे शिवम की शादी थी. लड़की वाले जलेसर से सहपऊ आए थे. कस्बा में धर्मशाला चौराहे के पास एक गेस्ट हाउस में शादी समारोह का आयोजन था. शुक्रवार की रात बरात चढ़त की तैयारियां चल रही थी. इसी दौरान एक व्यक्ति ने शादी की खुशी में फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग में मौके पर मौजूद चार बैंडकर्मी तौफीक, फिरोज, पप्पन और शाहिल घायल हो गए.

इंस्पेक्टर ने बताया कि घायल बैंडकर्मी कस्बा सहपऊ से सटे तकिया इलाके के रहने वाले हैं. घायलों को सहपऊ की सीएचसी ले जाया गया. जहां प्राथमिक इलाज देने के बाद चारों को अलीगढ़ रेफर किया गया है. दूल्हे के पिता को हिरासत में ले लिया गया है. फायरिंग करने वाले की पहचान की जा रही है. घटना की जानकारी पर एसपी देवेश कुमार पांडेय और सीओ सदर सुरेंद्र सिंह भी जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों से जानकारी ली.

एसपी देवेश कुमार पांडेय ने बताया कि सहपऊ में हर्ष फायरिंग में चार लोग घायल हुए हैं. इन सभी को बेहतर इलाज के लिए अलीगढ़ भेजा जा रहा है. बाकी की जानकारी की जा रही है. बता दें कि फायरिंग की घटना से बरात में भगदड़ मच गई. वहीं, जब उनके परिजनों को इसकी सूचना मिली तो परिवार व माेहल्ले के सैकड़ों लोग सीएचसी पहुंच गए. गौरतलब है कि कि यह कोई पहला मामला नहीं है जब हर्ष फायरिंग में लोग घायल हुए हैं. इससे पहले भी हर्ष फायरिंग में लोगों घायल हुए और बहुतों की जान गई है. लेकिन तमाम रोक के बाद भी लोग हर्ष फायरिंग करने से बाज नहीं आते हैं.

ये भी पढ़ेंः Etawah Road Accident: परिवार को ट्रक ने कुचला, बच्चे सहित 3 लोगों की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details