उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

निकाह के बाद घर आई बहू के स्वागत में हर्ष फायरिंग, मासूम की मौत

By

Published : Oct 13, 2022, 8:58 AM IST

etv bharat

हाथरस में निकाह के बाद घर आई बहू के स्वागत के दौरान हुई हर्ष फायरिंग में पोती की मौत हो गई. जबकि, दादी गंभीर रूप से घायल हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

हाथरस: जनपद के गेट कोतवाली क्षेत्र (Gate Kotwali area) के गांव किंदौली में बहू के घर आने पर हुई हर्ष फायरिंग में मासूम पोती की मौत हो गई. जबकि, छर्रे लगने से दादी घायल हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचr और मामले की जांच में जुट गई.

जानकारी के मुताबिक, गांव किंदौली में बुधवार को हकीमुद्दीन के बेटे का निकाह हुआ था. बहू के घर आने पर परिवार के लोगों में खुशी का माहौल था. इसी के चलते किसी ने तमंचे से हर्ष फायरिंग कर दी, जिससे निकली गोली वहां मौजूद दादी भूरी की गोद में मौजूद बेटे सलमान की आठ माह की बेटी अनाया के सिर में जा लगी. जबकि छर्रे दादी के कान के आसपास लगे. इस दौरान दोनों को आनन-फानन में जिला अस्पताल लाया गया, जहां गंभीर हालत में बच्ची को अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. यहां उसकी मौत हो गई.

वहीं, घटना की सूचना मिलते ही इलाका पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल में जुट गए. कोतवाली हाथरस गेट के प्रभारी गौरव सक्सेना ने बताया कि हर्ष फायरिंग के दौरान चली गोली से एक बच्ची की मौत हुई है. जबकि, छर्रे लगने से उसकी दादी घायल हो गई. मामले की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें- चिकित्सा अधीक्षक पर कार्रवाई से नाराज ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन


ABOUT THE AUTHOR

...view details