उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

20 घंटे बाद निकाला जा सका तालाब से किसान का शव

By

Published : Jul 25, 2021, 8:23 PM IST

यूपी के हाथरस जिले में शनिवार को खेत में काम करने गए एक किसान की तालाब में डूबने से मौत हो गई थी. 20 घंटे बाद गोताखोरों की मदद से किसान के शव को तालाब से निकला जा सका.

तालाब से निकाला गया किसान का शव.
तालाब से निकाला गया किसान का शव.

हाथरस:जिले की सिकंदराराऊ कोतवली क्षेत्र (Sikandrau Kotwali area) के गांव कचौरा में एक किसान शनिवार को तालाब में डूब गया था. किसान के डूबने के करीब 20 घंटे बाद गोताखोरों की मदद से तालाब से उसका शव निकाला जा सका. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

तालाब से निकाला गया किसान का शव.
जिले के सिकंदराराऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव का कचौरा का 45 साल का किसान शिवचरण शनिवार को खेत पर काम करने गया था. इसके बाद वह गांव के पास एक तालाब में अपने दो साथियों के साथ नहाने गया. उसके दोनों साथी किनारे पर नहा रहे थे, जबकि शिवचरण नहाते-नहाते गहरे पानी में चला गया, जहां वह डूब गया. साथियों के शोर मचाने पर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. लोगों ने उसे ढूंढने की काफी कोशिश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका.सूचना मिलने पर एसडीएम सिकंदराराऊ मनोज कुमार सिंह मौके पर पहुंचे. शव को ढूंढने की काफी कोशिश की गई. स्थानीय प्रशासन ने कासगंज से गोताखोरों की टीम को बुलाया. इसके बाद काफी प्रयास किया गया, लेकिन टीम असफल रही. रविवार को कछला से आए गोताखोरों की टीम ने शव की तलाश शुरू की और कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शव को तालाब से ढूंढ निकाला.

पढ़ें-टायर फैक्ट्री में आग, आधा दर्जन दमकल गाड़ियों ने 2 घंटों की मशक्कत के बाद पाया काबू

नायब तहसीलदार अजय संतोष ने बताया कि गांव के किसान शिवचरण का शव रविवार को गोताखोरों की मदद से निकाला गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
पढ़ें-गरीबों को मिला योजनाओं का लाभ, जानिए कैसे

ABOUT THE AUTHOR

...view details