उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

'कोई महंगाई की बात नहीं कर रहा है, सबमें केवल उत्साह है भाजपा की सरकार बनाने का'

By

Published : Dec 1, 2021, 7:55 PM IST

उत्तराखंड की पूर्व राज्यपाल बेबी रानी मौर्य

उत्तराखंड की पूर्व राज्यपाल बेबी रानी मौर्य (Former Governor Baby Rani Maurya) ने कहा कि कोई भी महंगाई की बात नहीं कर रहा है. सबमें उत्साह है भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने का. बेबी रानी मौर्य हाथरस में राजा महेंद्र प्रताप सिंह की 135वीं जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची थीं.

हाथरस : भाजपा नेता और उत्तराखंड की पूर्व राज्यपाल बेबी रानी मौर्य (Former Governor Baby Rani Maurya) ने कहा है कि इस समय कोई महंगाई की बात नहीं कर रहा है. सब भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार बनाने के लिए उत्साहित हैं. बेबी रानी मौर्य हाथरस के कस्बा सादाबाद में राजा महेंद्र प्रताप की 135वीं जयंती के कार्यक्रम में भाग लेने आई हुई थीं.


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बेबी रानी मौर्य ने कहा कि राजा महेंद्र प्रताप ने जिस तरह देश की सेवा की, फिर भी आज देश बहुत सुरक्षित नहीं है. बहुत से देश भारत पर आंख गड़ाये बैठे हुए हैं कि कैसे इसको खत्म किया जाए. हमें राजा महेंद्र प्रताप सिंह को याद रखते हुए देश के लिए ऐसे काम करने होंगे, जिससे देश आगे बढ़े. देश की संस्कृति, अस्मिता, इसका जो प्राचीन इतिहास है, वह बरकरार रहे. राजा साहब की जयंती मनाने को लेकर उन्होंने कहा कि आगे आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा देने वाली बात है कि राजा साहब दानवीर थे, देशभक्त थे. किस तरह से उन्होंने अंग्रेजों से देश को आजादी दिलाने के लिए संघर्ष किया.

उत्तराखंड की पूर्व राज्यपाल बेबी रानी मौर्य

इसे भी पढ़ें -भारतीय जनता पार्टी ने दलित बेबी रानी मौर्य को बनाया राष्ट्रीय उपाध्यक्ष


बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि 2022 में प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने जा रही है. पार्टी को 300 से अधिक सीटें मिलेंगी. जब उनसे पूछा गया कि भाजपा की किससे टक्कर है, तब बेबी रानी मौर्य ने कहा कि हम किसी से टक्कर नहीं मानते हैं. भारतीय जनता पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव जीतेगी और सरकार बनाएगी. जब बेबी रानी मौर्य से महंगाई पर पूछा गया तो उन्होंने बीच में ही सवाल को काटते हुए कहा कि इस समय कोई भी महंगाई की बात नहीं कर रहा है. सबके मन में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने को लेकर उत्साह है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details