उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

Accident in Hathras : रोडवेज बस ने ई-रिक्शा में मारी टक्कर, 5 की मौत, 2 घायल

By

Published : Mar 21, 2023, 2:52 PM IST

Updated : Mar 21, 2023, 3:29 PM IST

हाथरस के चंदपा में बाईपास रोड पर कोटा -कपूरा चौराहा पर राेडवेज बस ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी. हादसे में घायलों काे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

हाथरस में हुए हादसे में 2 की मौत हाे गई.
हाथरस में हुए हादसे में 2 की मौत हाे गई.

राेडवेज बस ने ई-रिक्शा ने टक्कर मार दी

हाथरस : जिले के चंदपा कोतवाली क्षेत्र में बाईपास रोड पर कोटा -कपूरा चौराहा पर रोडवेज बस ने चौराहा पार कर रहे ई-रिक्शा काे टक्कर मार दी. हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हाे गए. घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. हादसे की जानकारी पर डीएम अर्चना वर्मा और एसपी देवेश कुमार पांडे ने जिला अस्पताल पहुंचकर परिजनों से जानकारी ली.

पुलिस के अनुसार मंगलवार काे सवारियों से भरा एक ई-रिक्शा कोटा -कपूरा चौराहा पार कर रहा था. इस दौरान एक रोडवेज बस ने टक्कर मार दी. हादसे में सभी ई-रिक्शा सवार गंभीर रूप से घायल हाे गए. हादसे के बाद चीख-पुकार सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. लोगों ने ई-रिक्शा में फंसे लोगों काे बाहर निकाला. इसके बाद इसकी जानकारी पुलिस काे दी. थोड़ी ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई.

पुलिस ने कुछ को अपनी जीप से ताे कुछ काे 108 एम्बुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल पहुंचाया. यहां पर पप्पू (45) पुत्र शंकर और थाना सादाबाद इलाके के खोंडा मढ़ाका निवासी रसीद (72) पुत्र अल्लानूर को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं 7 अन्य घायलों काे अलीगढ़ मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया. मेडिकल कालेज में वंदना (8 ) पुत्री पप्पू निवासी नगला कांच थाना हसायन और 2 अन्य की भी मौत हाे गई. 2 मरने वालाें की पहचान अभी नहीं हाे पाई है. इनकी उम्र 32 और 65 साल के लगभग है.

हादसे की सूचना पर जिला अधिकारी अर्चना वर्मा और एसपी देवेश पांडे जिला अस्पताल पहुंचे. दोनों अधिकारियों ने घायलों व मृतकों के बारे में जानकारी ली. जिला अधिकारी ने बताया कि बाईपास पर कोटा चौराहे के पास एक्सीडेंट हुआ है. घायलों का इलाज चल रहा है. कोशिश है कि घायलों की सही और जल्दी इलाज मिल सके.

बता दें हाथरस में एनएच-93 पर आलीगढ़-आगरा बाईपास बेहद खतरनाक है. बीच-बीच में कई चौराहे पड़ते हैं. कोई अंडरपास नहीं है. इस कारण इस राेड पर आए दिन हादसे होते रहते हैं.

यह भी पढ़ें :समोसा ले रहे युवक की गोली मारकर हत्या, तमंचा लहराते हुए बदमाश फरार

Last Updated :Mar 21, 2023, 3:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details