उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

पुलिस ने बेहोशी की हालत में लगवाया अंगूठा, पीड़ित को षड्यंत्र की आशंका

By

Published : Feb 18, 2021, 9:11 PM IST

हरदोई में मारपीट के मामले में चोटिल व्यक्ति का परिवार उसे लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा और प्रदर्शन शुरू कर दिया. पीड़ित परिवार का आरोप है कि दबंगों की पिटाई के बाद पुलिस ने बेहोशी की हालत में उसके भाई का अंगूठा लगवाया है. परिवार को आशंका है कि पुलिस उनके विरोधियों का साथ दे रही है.

Fight in Hardoi
पीड़ित को षड्यंत्र की आशंका

हरदोई: जिले में थाना टडियावा के भेरिया गांव का रहने वाला अनिल का परिवार उसे लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा, पीड़ित परिवार के मुताबिक गांव में सुनील उनके परिवार से गाली गलौज कर रहा था, जब उसके भाई ने इसका विरोध किया तो सुनील ने उसके साथ मारपीट की, जिसके बाद उसके भाई की तबीयत बिगड़ी और उसने उसे अस्पताल में भर्ती कराया और मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने इस मामले में मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

चोटिल व्यक्ति का परिवार उसे लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा

पीड़ित परिवार का आरोप है कि विवेचक उनके घर पहुंचे और उनके भाई अनिल का बेहोशी की हालत में अंगूठा लगवा लिया. पीड़ित परिवार को डर है कि कहीं उनके परिवार को फंसा न दिया जाए. विपक्षी पुलिस से सांठगांठ कर उनके परिवार को फंसाए जाने की धमकियां दे रहे हैं, लिहाजा डरा सहमा परिवार पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा और न्याय की गुहार लगाई. इस मामले में पुलिस अधिकारियों ने पीड़ित परिवार को न्याय का भरोसा दिलाया है.


अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी अनिल कुमार यादव ने बताया कि "भेरिया गांव में मारपीट के एक मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है. वादी पक्ष का परिवार उसे लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा है. पीड़ित परिवार को किसी ने बरगला दिया है कि उनका अंगूठा लगवा कर दुरुपयोग किया जाएगा. सबूत के तौर पर उसका अंगूठा लगवाया गया है. मामले में पीड़ित को न्याय दिलाया जाएगा. पीड़ित की आशंका गलत है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details