उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

हरदोई में अतिक्रमण से लगता है घंटों जाम, प्रशासन बना मूकदर्शक

By

Published : Mar 15, 2019, 12:41 PM IST

हरदोई में अतिक्रमण की समस्या एक बड़ा मुद्दा बन चुकी है. अतिक्रमण की वजह से जिले के मुख्य चौराहों पर घंटों जाम लगा रहता है, जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

जिले में बढ़ती अतिक्रमण की समस्या

हरदोई: जिले में अतिक्रमण की समस्या कम होने का नाम नहीं ले रही है. शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में भी यह समस्या विकराल रूप धारण करती जा रही है. रिहायशी इलाकों में भी यह समस्या आम है. सड़क की पटरियों से लेकर नाले और नालियां अतिक्रमण की भेंट चढ़ चुके हैं. प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है. आम लोगों को अतिक्रमण के चलते सड़कों पर जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है.

जिले में बढ़ती अतिक्रमण की समस्या.

हरदोई जिले में अतिक्रमण की समस्या हमेशा से ही एक बड़ा मुद्दा रही है. इस मुद्दे पर प्रशासन का रवैया बिल्कुल उदासीन रहा है या यूं कहें कि अधिकारियों की मिलीभगत से ही यह समस्या पैदा हो रही है. अतिक्रमण की वजह से जिले के मुख्य चौराहों पर घंटों जाम लगा रहता है.

यहां के मुख्य चौराहे नुमाइश चौराहा, सिनेमा चौराहा, बड़ा चौराहा, छोटा चौराहा और मुख्य मार्ग सिनेमा रोड, रेलवे स्टेशन रोड आदि जगहों पर भारी अतिक्रमण देखने को मिलता है. इस मामले पर जब ईओ नगर पालिका से बात की गई तो उन्होंने पुलिस बल को साथ लेकर अभियान चलाए जाने की बात कह कर भविष्य में इस समस्या का समाधान किए जाने का आश्वासन दिया है.

Intro:आकाश शुक्ला हरदोई। 9919941250

एंकर----जिले में इस दौर्क़न विगक्त लंबे समय से फैली एक समस्या वृहद स्तर पर बढ़ती नज़र आ रही है।ये समस्या है अतिक्रमण की, जो कम होने का नाम तो नहीं ले पा रही है, लेकिन दिन प्रतिदिन बढ़ती जरूर नज़र आ रही है।बात अगर जिले के शहरी व ग्रामीण इलाकों की करें तो हर जगह यह समस्या देखने को मिल रही है। रिहायशी इलाकों से लेकर ग्रामीण इलाके अतिक्रमण से खचाखच भरे हुए हैं। किसी ने सड़क की पटरी पर कब्जा कर रखा है, तो किसी ने नाले व नालियों के ऊपर पक्का निर्माण कराया हुआ है। ऐसे में जिम्मेदारों की आंख के नीचे अतिक्रमण को बढ़ावा मिल रहा है, लेकिन कोई भी जिम्मेदार इस तरफ ध्यान देने को तैयार नहीं है। चुनावी तैयारियों में लगे प्रशासनिक अधिकारियों का ध्यान अब धारा 144 लागू होने के बाद भी इस तरफ नहीं जा रहा है।हालांकि जिले के आम लोगों को इस अतिक्रमण से पैदा हो रही जाम की समस्या से जूझना जरूर पड़ रहा है।


Body:वीओ--1--हरदोई जिले में अतिक्रमण की समस्या हमेशा से ही एक बड़ा मुद्दा बनता चला आया है।इस पर जब ये अतिक्रमण जिले में घकर तरफ अधिकारियों की नाक के नीचे बढतक़ चला जा रहा हो तो कहना ही क्या।जिम्मेदार मूक दर्शक बन कर या यूं कहें कि इनकी मिलीभगत से ही ये अतिक्रमण की समस्या पैदा हो रही है।एक अन्य समस्या जो इस अतिक्रमण से पैदा हो रखइ है वो है बढ़ते जाम की।जिले में इस दौरान घंटों यहां के मुख्य चौराहों पर जाम लगा रहता है।इसका एक मुख्य कारण अतिक्रमण ही है।ये अतिक्रमण यहां के मुख्य चैराहों नुमाइश चौराहा, सिनेमा चौराहा, बड़ा चौराहा, छोटा चौराहा व अन्य पर और मुख्य मार्गों आदि पर जैसे सिनेमा रोड व रेलवे स्टेशन रोड आदि पर अतिक्रमण खचाखच देखने को मिल ही जायेगा।जैसा कि आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि जनपद की सिनेमा रोड व नुमाइश चौराहे की स्थिति क्या है।यहां लोगों ने सड़क की पकत्रियों के साथ ही नालों व नालियों पर भी कब्ज़ा कर रखा है।लेकिन इस तरफ ध्यान देने वाला कोई नहीं है।

विसुअल

वीओ--2--इस मामले पर जब ईओ नगर पालिका से बात की गई तो उन्होंने पुलिस बल को साथ लेकर अभियान चलाए जाने की बात कह कर भविष्य में समस्या का समाधान किये जाने का कोरा आश्वासन जरूर दिया।इस समस्या से कब निजात मिल सकेगा ये तो आने वाला वक़्त ही बताएगा।

बाईट--जी लाल--ईओ नगर पालिका हरदोई

पीटूसी


Conclusion:

ABOUT THE AUTHOR

...view details