हरदोई: जिले में लव जिहाद का एक मामला सामने आया है. जिले के रहने वाले तीन युवकों ने अपना नाम बदलकर छत्तीसगढ़ की रहने वाली एक युवती और दो किशोरियों को शादी करने और नौकरी का झांसा देकर उन्हें बंधक बना लिया. आरोप है कि युवकों ने तीनों को बंधक बनाकर उनकी ज्वेलरी लूट ली. साथ ही तीनों पर धर्मांतरण करने का दबाव बनाया. युवकों ने उनके साथ शारीरिक संबंध बनाने की भी कोशिश की, लेकिन किसी तरह वह युवकों के चंगुल से छूटकर स्थानीय कोतवाली पहुंच गई और मामले की शिकायत पुलिस से की.
जिले के कोतवाली संडीला इलाके के कांशीराम कॉलोनी के रहने वाले तीन युवकों शकील अहमद, इमरान और नूरआलम के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. आरोप है कि विगत एक साल से छत्तीसगढ़ के बिलासपुर की रहने वाली एक 26 वर्षीय युवती और उसकी 16 वर्षीय बहन और एक 17 वर्षीय नाबालिग किशोरी से ये तीनों युवक अपना नाम बदलकर फोन से बात करते थे. फ्रेंडशिप होने के बाद तीनों युवकों ने युवती और किशोरियों को शादी करने और नौकरी दिलाने का झांसा देकर उन्हें बुलाया. इसके बाद 16 सितंबर को तीनों लखनऊ पहुंचीं. जहां तीनों युवक उनसे मिलने के बाद उन्हें अपने साथ संडीला स्थित कांशीराम कॉलोनी लेकर पहुंचे और उन्हें बंधक बना लिया.
युवकों ने युवतियों पर धर्मांतरण करने का दबाव बनाया. साथ ही उनके साथ शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की और उनकी ज्वेलरी लूट ली. युवकों के वहां से जाने के बाद किसी तरह तीनों उनके चंगुल से छूटकर कोतवाली संडीला पहुंचीं और पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने कांशीराम कॉलोनी में छापेमारी की और आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पीड़ितों को डॉक्टरी परीक्षण के लिए भेजा.