उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

गाड़ियां चोरी न हो जाएं इसलिए पुलिस ने सभी वाहनों को किया पंचर, वीडियो वायरल

By

Published : Jun 25, 2021, 3:14 AM IST

हरदोई

हरदोई में पुलिस कर्मी घर के बाहर खड़ी गाड़ियों में सुजा घुसा कर पंचर कर रहे हैं. स्थानीय लोगों के मुताबिक गाड़ी वाहन चोरी की घटनाओं का खुलासा न हो पाने की खीज में पुलिस द्वारा घर के बाहर खड़े वाहनों को पंचर किया गया है. घटना का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

हरदोई: जिले में पुलिसकर्मियों की शर्मनाक करतूत सामने आई है. घर के बाहर खड़ी गाड़ियों के पहियों में पुलिसकर्मियों द्वारा सुजा घुसा कर वाहनों को पंचर करने का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. लोगों का कहना है कि वाहन चोरी की घटनाओं का खुलासा न हो पाने की खीज में पुलिस गाड़ियों को पंचर कर रही है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद के पुलिस अधिकारियों ने मामले का संज्ञान लेते हुए आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं.

वायरल वीडियो

डीला इलाके के उन्नाव रोड पर पुलिस कर्मी घर के बाहर खड़ी गाड़ियों में सुजा घुसा कर पंचर कर रहे हैं. स्थानीय बस अड्डा चौकी इंचार्ज विनोद शर्मा द्वारा अपने मातहत पुलिसकर्मियों के जरिए घर के बाहर खड़ी चौपहिया वाहनों पर सुजा भोपकर पंचर करने का आरोप लगा है. स्थानीय लोगों के मुताबिक वाहन चोरी की घटनाओं का खुलासा न हो पाने की खीज में पुलिस द्वारा घर के बाहर खड़े वाहनों को पंचर किया गया है. पुलिस की शर्मनाक करतूत का सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद पुलिस अधिकारियों ने पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए पूरे मामले में जांच के निर्देश दिए हैं.

इसे भी पढ़ें- घर में गोली लगने से सिपाही की मौत

इस बारे में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी अनिल कुमार यादव ने बताया कि "एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक पुलिसकर्मी सुजा घोंपकर कार को पंचर कर रहा है, यह वीडियो कोतवाली संडीला का बताया जा रहा है. इस पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है. जांच के बाद इस मामले में कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details