उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

बदमाशों ने व्यापारी को मारी गोली, लूटा पैसों से भरा बैग

By

Published : Apr 10, 2021, 3:31 PM IST

यूपी के हापुड़ में बदमाशों ने व्यापारी को गोली मार दी और लाखों रुपये लेकर चंपत हो गए. घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले के खुलासे का आश्वासन दिया.

घायल व्यापारी.
घायल व्यापारी.

हापुड़:उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में उस समय सनसनी फैल गई. जब दिनदहाड़े बदमाशों ने व्यापारी को गोली मार दी और लाखों रुपये लेकर फरार हो गए. सूचना मिलने पर एसपी सहित तमाम पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. दिनदहाड़े हुई इस घटना ने पुलिस की कार्यशैली एवं योगी सरकार की अपराधियों के खिलाफ चल रही मुहिम पर सवाल खड़े किए हैं.

जानकारी देते एसपी नीरज जादौन.

थाना देहात कोतवाली क्षेत्र के गढ़ रोड़ पर गुड़ व्यापारी से गोली मारकर लूट का मामला सामने आया है. जहां बताया जा रहा है कि व्यापारी अपने घर से गुड़ मंडी के लिए जा रहा थे. तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने व्यापारी को रास्ते में रोक लिया और थैला छीनने लगे. जब व्यापारी ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने गोली मार दी और थैला लेकर फरार हो गए. गंभीर हालत में व्यापारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और जल्द ही मामले का खुलासा करने की बात कर रही है.

इसे भी पढे़ं-ट्रेन के आगे कूदकर बीएड की छात्रा ने की आत्महत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details