उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

Watch Video: एक बाइक पर 7 युवकों ने की सवारी, पुलिस ने भेजा 22 हजार का चालान

By

Published : Aug 10, 2023, 10:24 PM IST

हापुड़ में एक बाइक पर सवार 7 युवकों का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने 22 हजार रुपये का चालान काटा है. इसके साथ ही बाइक को सीज कर दिया.

हापुड़ः
हापुड़ः

बाइक पर स्टंट का वीडियो वायरल.

हापुड़ःदेश के युवाओं पर वाहनों से स्टंट करने का क्रेज बढ़ता जा रहा है. वाहनों से स्टंट करते हुए आए दिन वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. इसके साथ ही पुलिस आरोपियों पर सख्त कार्रवाई भी कर रही है. इसके बावजूद भी युवा स्टंट करने से बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसा ही जनपद से एक वीड़ियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जहां एक बाइक पर 7 लोग सवार होकर स्टंट करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया. पुलिस ने वायरल वीडियो की पहचान कर बाइक का चालान कर दिया.


थाना देहात क्षेत्र के गोंदी-सलाई मार्ग पर एक बाइक पर सवार होकर 7 युवकों ने स्टंट बाजी की. जिसका वीडियो एक कार चालक ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद हापुड़ पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई. पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर बाइक की पहचान की. इसके बाद बाइक को सीज करते हुए 22 हजार रुपये का चालान काट दिया. इसके साथ ही पुलिस ने 3 युवको को गिरफ्तार भी कर लिया है. पुलिस द्वारा वाहन चालकों से अपील की गई कि स्टंट न करें.

एएसपी मुकेश मिश्रा ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था. जिसमें एक बाइक पर 7 युवक सवार थे. वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की है. उन्होंने कहा कि अगर इस तरीके की स्टंट बाजी करने का मामला संज्ञान में आता है. तो उस पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें- Rape in Fatehpur:टॉफी देने के बहाने 6 साल की बच्ची को बुलाया, घर में ले जाकर पड़ोसी ने किया रेप

यह भी पढ़ें- अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई, 104 ट्रकों को पकड़कर 90 लाख का जुर्माना लगाया

ABOUT THE AUTHOR

...view details